scorecardresearch
 

बरेलीः होटल के कमरे में घुसकर वेटर ने की महिला से छेड़छाड़

उत्तर प्रदेश में बरेली शहर के एक होटल में एक महिला अधिकारी से छेड़छाड़ का किए जाने का शर्मनाक मामला सामने आया है. आरोप है कि होटल के एक कर्मचारी ने कमरे में घुसकर महिला के साथ अभद्रता की. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
पुलिस ने आरोपी वेटर को गिरफ्तार कर लिया है
पुलिस ने आरोपी वेटर को गिरफ्तार कर लिया है

उत्तर प्रदेश में बरेली शहर के एक होटल में एक महिला अधिकारी से छेड़छाड़ का किए जाने का शर्मनाक मामला सामने आया है. आरोप है कि होटल के एक कर्मचारी ने कमरे में घुसकर महिला के साथ अभद्रता की. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

घटना बरेली के कोतवाली क्षेत्र की है. जहां एक होटल में आदित्य बिडला ग्रुप की एक महिला अधिकारी रुकी थीं. अचानक उनके कमरे में एक वेटर घुस गया. आरोप है कि वेटर ने महिला को पकड़ कर उसके साथ अभ्रदता की. इस संबंध में पीड़िता ने थाने जाकर पुलिस को शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस उपाधीक्षक (शहर) कुलदीप कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत पर छेड़छाड़ के आरोपी वेटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच में सामने आया है कि होटल मालिक संजय गुप्ता ने होटल के कर्मचारी का सत्यापन नहीं कराया था. इस सम्बंध में होटल मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

नगर पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि लखनऊ की रहने वाली महिला अधिकारी ने कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. युवती ने पुलिस को बताया है कि वो कंपनी के काम से बरेली आई थी. वे सिविल लाइन्स के अमाया होटल में रुकी थी.

एसपी के मुताबिक मंगलवार की रात को वेटर रवि कुमार महिला अधिकारी के कमरे में खाना देने आया और जब वह बर्तन लेने रात 11 बजे आया तब वेटर ने छेड़छाड़ शुरू कर दी. उसने युवती को पकड़ कर अभद्रता की. युवती ने शोर मचा दिया और होटल का स्टाफ मौके पर आ गया.

होटल कर्मियों ने आरोपी वेटर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. इसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.

Advertisement
Advertisement