scorecardresearch
 

US: फ्लाइट में सो रही महिला यात्री से छेड़छाड़, भारतीय अरेस्ट, बीवी भी थी साथ

राममूर्ति पर बगल में बैठी 22 वर्षीय लड़की के साथ यौन दुर्व्यवहार का आरोप है. पीड़िता का कहना है कि वह नींद में थी और जब उठी तो पाया कि उसके पैंट और शर्ट के बटन खुले हुए हैं और आरोपी का हाथ उसकी पैंट के अंदर है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (साभार सोशल मीडिया)
सांकेतिक तस्वीर (साभार सोशल मीडिया)

अमेरिका में एक भारतीय नागरिक को फ्लाइट में बगल में बैठी महिला सहयात्री से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. 34 वर्षीय प्रभु राममूर्ति को गिरफ्तार कर गुरुवार को मिशिगन के फेडरल कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने राममूर्ति को जमानत नहीं दी है और पुलिस हिरासत में सौंप दिया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राममूर्ति अपनी पत्नी के साथ लास वेगास से डेट्रॉयट के लिए सफर कर रहे थे. वह बीच में बैठे थे और उनके बगल में विंडो सीट पर एक 22 वर्षीय लड़की बैठी थी, जबकि उनकी पत्नी दूसरी ओर बैठी हुई थीं.

राममूर्ति पर बगल में बैठी 22 वर्षीय लड़की के साथ यौन दुर्व्यवहार का आरोप है. पीड़िता का कहना है कि वह नींद में थी और जब उठी तो पाया कि उसके पैंट और शर्ट के बटन खुले हुए हैं और आरोपी का हाथ उसकी पैंट के अंदर है.

Advertisement

पीड़िता ने तुरंत विमान के पिछले हिस्से में जाकर फ्लाइट अटेंडेंट से इसकी शिकायत दर्ज कराई. दो फ्लाइट अटेंडेंट्स ने फेडरल जांचकर्ताओं को बताया कि पीड़िता रोते हुए शिकायत करने आई. इस दौरान उसकी शर्ट और पैंट के बटन खुले हुए थे.

कोर्ट दस्तावेजों के मुताबिक, फ्लाइट लैंड करने के तत्काल बाद राममूर्ति को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं आरोपी का कहना है कि उसने फ्लाइट में नींद की दवा ली थी और वह गहरी नींद में था और उसने कुछ नहीं किया है. आरोपी के मुताबिक, उसकी पत्नी ने बताया कि उलटे पीड़िता ही उसके घुटने पर सिर रखकर सो रही थी.

अभियोजन पक्ष ने आरोपी को फ्लाइट रिस्क और अपने आस-पास के लोगों के लिए खतरा बताते हुए हिरासत में रखे जाने की मांग की, जिसे फेडरल कोर्ट ने मान लिया. साथ ही अभियोजन पक्ष के वकील ने आरोपी की पत्नी पर भी अपराध में शामिल होने के आरोप लगाए.

उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आरोपी की पत्नी या तो अपने पति के जुर्म को छिपाने में उसके साथ मिली हुई हैं या आरोपी ने फ्लाइट में जो कुछ किया वह उस सबसे पूरी तरह बेखबर थीं. राममूर्ति अमेरिका में एक टेक्नोलॉजी कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर 2.5 वर्षों से सेवारत हैं. एयरलाइंस ने भी केस में पूरा सहयोग देने की बात कही है.

Advertisement
Advertisement