scorecardresearch
 

लड़की ने दुधमुंहे बच्चे को किया अगवा, मां ने 45 दिन बाद ढ़ूंढ़ निकाला

डेढ़ महीने पहले दिल्ली से अगवा किए छह महीने के बच्चे को मां ने पतासाजी कर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने जांच कर आरोपी लड़की समेत एक और आरोपी को गिरफ्तार कर बच्चे को बरामद कर लिया.

Advertisement
X
बच्चे को वापस पाकर उसका परिवार अब खुश है(फोटो-आजतक)
बच्चे को वापस पाकर उसका परिवार अब खुश है(फोटो-आजतक)

करीब डेढ़ महीने से अपने बच्चे को ढूंढ़ने के लिए दर-दर भटक रही एक मां और पिता की आज कोशिशें कामयाब हुई. जब दिल्ली पुलिस की मदद से उनका 6 महीने का बेटा अमन सही-सलामत वापस मिल गया. दरअसल, दिल्ली के बांग्लासाहिब गुरुदारे के बाहर फूटपाथ पर रहने वाली पूजा का बेटा चोरी हो गया था. पूजा का पति मजदूरी करता है.

करीब डेढ़ महीने पहले 19 साल की सपना नाम की लड़की इनके पास आई और बच्चे को खिलाने लगी. इसी दौरान मौका पाते ही बच्चे को लेकर फरार हो गई. बच्चे के माता-पिता ने कई जगह बच्चे और आरोपी लड़की को ढूंढ़ा. कामयाबी न मिलने पर दंपति ने पुलिस में मामले की शिकायत की.

पुलिस ने माता-बाप के साथ मिलकर बच्चे की तलाश शुरू की. इसी बीच पूजा को पता चला कि दिल्ली के पालिका बाजार के पास आरोपी लड़की भेष बदलकर रह रही है. आरोपी लड़की को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया.

Advertisement

शुरुआत में आरोपी लड़की पुलिस को बरगलाती रही. वह पुलिस टीम को कभी पंजाब, कभी अमृतसर ले गई और फिर देर रात फिरोजपुर से बच्चे को सही-सलामत बरामद कर लिया गया.

गिरफ्तार की गई आरोपी सपना ने बताया कि उसका कोई बच्चा नहीं था. इसी लालच में वह बच्चे को ले गई और अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास अजित सिंह नाम के शख्स को सौंप दिया और कहा ये उसका बच्चा है और वह किसी काम से दिल्ली जा रही है. पुलिस ने आरोपी अजीत सिंह को भी  गिरफ्तार कर लिया है.

अपने बच्चे को वापस पाकर पीड़ित परिवार अब खुश है और दिल्ली पुलिस का शुक्रिया अदा कर रहा है. साथ ही ये खबर एक सबक है कि किसी भी अंजान शख्स पर आंख मूंदकर भरोसा नहीं करना चाहिए.

Advertisement
Advertisement