गर्लफ्रेंड और अपने मां-बाप का हत्यारा साइको किलर उदयन दास तो आपको याद ही होगा. उदयन दास के खिलाफ सबूत जुटा रही टीम के सामने अब वो लड़कियां आईं हैं, जो सोशल मीडिया के जरिए उदयन के संपर्क में थी. सभी लड़कियां सुरक्षित हैं और अब वह पुलिस का शुक्रिया अदा कर रही हैं.
इस केस की जांच कर रही टीम ने जब उदयन के सोशल मीडिया (फेसबुक, ट्विटर, वॉट्सएप) अकाउंट खंगाले तो कई लड़कियों के नाम सामने आए. उन लड़कियों से उदयन रोजाना बातें किया करता था. मध्य प्रदेश के अलग-अलग शहरों की 9 लड़कियां उससे काफी प्रभावित थीं.
सोशल मीडिया का सहारा लेता था साइको किलर
पुलिस टीम ने बताया कि साइको किलर उदयन दास लड़कियों को फंसाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया करता था. वह इन लड़कियों से अलग-अलग समय पर घंटों बातें किया करता था. पुलिस की मानें तो कुछ लड़कियों से वह अक्सर रेस्टोरेंट, कैफे जैसी जगहों पर भी मिल चुका था.
रसूखदार परिवार से हैं ज्यादातर लड़कियां
जांच टीम ने खुलासा किया कि सभी 9 लड़कियां उदयन के निशाने पर थीं. इन लड़कियों में ज्यादातर रसूखदार परिवार से हैं. इंदौर की एक युवा प्रोफेसर और भोपाल के एक पूर्व पुलिस अधिकारी की बेटी उदयन पर बेहद फिदा थीं. इन लड़कियों ने उदयन पर लाखों रुपये भी खर्च किए थे.
लिखित बयान के लिए नहीं हैं तैयार
उदयन के संपर्क में रही लड़कियां बेहद हैरान है कि शांत दिखने वाला उदयन ऐसा साइको किलर भी हो सकता है. हालांकि उन लड़कियों ने अभी तक पुलिस को लिखित बयान नहीं दिए हैं. पुलिस टीम आरोपी को कड़ी सजा दिलाने के लिए उन्हें बयान देने के लिए तैयार कर रही है. साइको किलर उदयन इन दिनों पश्चिम बंगाल के बांकुरा में जेल की हवा खा रहा है.
गर्लफ्रेंड की लाश के ऊपर सोता था उदयन
बताते चलें कि साइको किलर उदयन दास ने अपनी गर्लफ्रेंड और लिव-इन पार्टनर आकांक्षा शर्मा की हत्या कर दी थी. उदयन ने आकांक्षा की लाश को एक संदूक में रखकर घर में ही उस पर एक सीमेंटेड चबूतरा बनवा दिया था. उदयन हर रोज उस चबूतरे पर ही सोता था. वहीं उदयन ने गिरफ्तारी के बाद पैसों के लिए अपने मां-बाप की हत्या की बात भी कबूली थी.