scorecardresearch
 

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में 14 यात्रियों की गोली मारकर हत्या

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में गुरुवार को अज्ञात हमलावरों ने बस से 14 यात्रियों को उतार कर गोली मार दी . 2 यात्री किसी तरह से जान बचाकर भाग निकले. यह घटना बलूचिस्तान के मकरान कोस्टल हाइवे पर गुरुवार सुबह हुई. मिडिया ने यह ख़बर दी. ऐसी ही एक घटना बलूचिस्तान के मस्तंग क्षेत्र में 2015 में भी हुई थी.

Advertisement
X
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में  बस पर आतंकी हमला
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बस पर आतंकी हमला

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में गुरुवार को अज्ञात हमलावरों ने बस से 14 यात्रियों को उतारा और गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. 2 यात्री किसी तरह से जान बचाने में सफल रहे. यह घटना बलूचिस्तान के मकरान कोस्टल हाइवे पर गुरुवार सुबह हुई. मिडिया ने यह ख़बर दी.

बलूचिस्तान की पुलिस के मुताबिक लगभग 15-20 अज्ञात हमलावर एक जैसी वर्दी में थे जिन्होंने एक एक कर के 5 से 6 बसों को करांची से ग्वादर जाने के बीच रास्ते में रोका. फिर वहीं एक सुनसान रास्ते पर एक गनमैन बस को रोककर यात्रियों के आइडी कार्ड देखने लगा. इसके बाद करीब 16 यात्रियों को  बस से उतार दिया. आईजी टी बट्ट ने बताया कि यह घटना सोची समझी साजिश है, क्योंकि यात्रियों को उनकी राष्ट्रीय पहचान कर और पास से मारा गया है .

Advertisement

आपको बता दें कि करिब 14 यात्री मारे गए और 2 यात्री बच कर भागने में सफल हो गए और पास के चेक पोस्ट पर जा पहुंचे . जहां उन्हे ओरमारा अस्पताल पहुंचाया गया और प्राथमिक इलाज दिया गया.

यात्रियों से जानकारी मिलते ही जांच एजेंसियां के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की. इसके बाद शव बरामद किए गए. हालांकि अभी लोगो को मारने के पीछे का कारण और मरने वालों की पहचान नहीं हो सकी है.

ऐसी ही एक घटना बलूचिस्तान के मस्तंग क्षेत्र में 2015 में भी हुई थी. तब हथियारबंद हमलावरों ने लगभग 2 दर्जन यात्रियों का कराची-बाउंड कोच से अपहरण कर लिया था और उनमें से 19 को मार दिया गया था. वहीं पिछले हफ्ते, क्वेटा में हजारा समुदाय को निशाना बनाने वाले एक आतंकवादी हमले में कम से कम 20 लोग मारे गए थे. 

Advertisement
Advertisement