scorecardresearch
 

पाकिस्तान के क्वेटा में बड़ा धमाका, अब तक 16 की मौत

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी इस धमाके की निंदा की है और प्रांत के मुख्यमंत्री को सहायता पहुंचाने का आश्वासन दिया है. बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री जाम कमाल ने ब्लास्ट की निंदा करते हुए, जांच के आदेश दिए हैं.

Advertisement
X
पाकिस्तान के क्वेटा में धमाका (फोटो- PAK मीडिया)
पाकिस्तान के क्वेटा में धमाका (फोटो- PAK मीडिया)

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हुआ. यहां क्वेटा क्षेत्र के हज़रगंजी इलाके में बम धमाका हुआ. इस हादसे में अभी तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दर्जनों लोग घायल हैं. ये धमाका एक सब्जी मंडी में हुआ है, यही कारण है कि यहां भीड़ काफी ज्यादा थी. धमाके की खबर सुनते ही स्थानीय पुलिस वहां पहुंच गई है.

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. क्वेटा के डीआईजी अब्दुल रज्जाक चीमा के अनुसार, ये हमला हज़रा समुदाय को निशाना बनाने के लिए किया गया था.

मरने वाले 16 लोगों में से 8 हज़रा समुदाय के ही बताए जा रहे हैं. जबकि इसमें एक जवान भी मारा गया है. डीआईजी की मानें तो मरने वालों की संख्या अभी और भी बढ़ सकती हैं.

Advertisement

ऐसा पहली बार नहीं है जब क्वेटा के हज़रीगंजी को निशाना बनाया गया है. इससे पहले भी यहां पर कई धमाके हो चुके है. ये क्षेत्र अधिकतर सब्जी, फल की दुकानों से भरा हुआ है. घायलों को बोलान मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी इस धमाके की निंदा की है और प्रांत के मुख्यमंत्री को सहायता पहुंचाने का आश्वासन दिया है. बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री जाम कमाल ने ब्लास्ट की निंदा करते हुए, जांच के आदेश दिए हैं.

गौरतलब है कि पाकिस्तान में बीते कुछ समय में काफी आतंकी हमले भी हुए हैं. एक तरफ पाकिस्तान भारत के खिलाफ हमला करने वाले आतंकियों को पनाह देता है, तो वहीं दूसरी तरफ ऐसे ही संगठन उसके अपने देश में लोगों को निशाना बनाते हैं.

Advertisement
Advertisement