scorecardresearch
 

नमक मंहगा होने की अफवाह फैलाने वाले 13 गिरफ्तार

ब्लैक मनी पर मोदी की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद अब आम आदमी पैसों के लिए जद्दोजहद कर रहा है. और इसी बीच अफवाहों का बाजार भी गर्म है. नमक महंगा होने की एक ऐसी ही अफवाह ने खलबली मचा दी.

Advertisement
X
पुलिस अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है
पुलिस अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है

ब्लैक मनी पर मोदी की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद अब आम आदमी पैसों के लिए जद्दोजहद कर रहा है. और इसी बीच अफवाहों का बाजार भी गर्म है. नमक महंगा होने की एक ऐसी ही अफवाह ने खलबली मचा दी.

नमक महंगा होने की अफवाह से लोग दुकानों पर नमक खरीदने के लिए टूट पड़े. दुकानदारों ने इस अफवाह का फायदा उठाकर एक किलो नमक सौ रूपये तक बेच डाला.

ये हालात दिल्ली एनसीआर समेत देश के अलग-अलग इलाकों में देखे गए. अफवाह थी कि नमक की कमी चलते अचानक नमक महंगा हो रहा है. इस अफवाह के बाद लूट की खबरें भी सामने आईं.

गाजियाबाद पुलिस ने ऐसी ही अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ मुहिम चलाते हुए 13 लोगों को जिले के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक उनकी नजर ऐसे लोगों पर है जो गलत अफवाह फैला रहे हैं. ऐसे लोगों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.

Advertisement
Advertisement