उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक प्रतिष्ठित स्कूल में बम होने की ख़बर ने सनसनी मचा दी. इस सूचना से स्कूल में हड़कंप मच गया. हालांकि, राहत की बात यह रही कि यह खबर महज एक अफवाह निकली.
लखनऊ के गोमतीनगर में स्थित जयपुरिया स्कूल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब स्कूल में बम होने की खबर फैल गई. बम की खबर फैलते ही आनन फानन में अभिभावक भी अपने बच्चों को लेने स्कूल पहुंच गए.
एहतियातन स्कूल प्रशासन ने छुट्टी घोषित कर बच्चों को उनके घरों के लिए रवाना भी कर दिया. स्कूल में बम की खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन भी हरकत में आ गया. आला अधिकारी डॉग स्कॉयड और बम निरोधक दस्ते के साथ मौके पर पहुंच गए.
कई घंटे चली छानबीन के बाद स्कूल में कोई बम या विस्फोटक सामान नहीं मिला. कुल मिलाकर बम की खबर महज एक कोरी अफवाह साबित हुई. लेकिन इस खबर से अभिभावकों और स्कूल प्रशासन के होश ज़रूर उड़ गए.