scorecardresearch
 

विशाखापट्टनम बंदरगाह पर CBI का छापा, शिपिंग कंटेनर से नशीले सामान की खेप बरामद

सीबीआई अफसर ने आगे बताया कि जांच के दौरान यह सामने आया कि खेप में मिली यीस्ट में नशीला पदार्थ मिलाया गया था, जिसके कोकीन होने का शक है. उन्होंने बताया कि नशीले पदार्थों की मात्रा का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.

Advertisement
X
CBI ने शिपिंग कंटेनर को जब्त कर लिया है (सांकेतिक तस्वीर)
CBI ने शिपिंग कंटेनर को जब्त कर लिया है (सांकेतिक तस्वीर)

विशाखापट्टनम बंदरगाह पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की टीम ने छापेमारी में नशीले पदार्थों की एक बड़ी खेप बरामद की है. सीबीआई ने ड्रग्स की खेप से भरा शिपिंग कंटेनर जब्त कर लिया है. सीबीआई के अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई इंटरपोल से मिले एक इनपुट के आधार पर की गई थी.

एजेंसी के मुताबिक छापेमारी के सिलसिले में जानकारी देते हुए सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि कंटेनर को विशाखापट्टनम में मौजूद एक प्राइवेट कंपनी के नाम पर डिलीवरी के लिए सैंटोस पोर्ट, ब्राजील से बुक किया गया था. कंसाइनी ने यह घोषित किया था कि शिपिंग कंटेनर में प्रत्येक 25 किलोग्राम के निष्क्रिय सूखे खमीर के 1,000 बैग थे. 

सीबीआई अफसर ने आगे बताया कि जांच में पता चला है कि खेप में मिली यीस्ट में नशीला पदार्थ मिलाया गया था, जिसके कोकीन होने का शक है. नशीले पदार्थों की मात्रा का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन गरुड़ के तहत इंटरपोल से मिले इनपुट पर सीबीआई ने इस काम में सीमा शुल्क विभाग की भी मदद ली और प्रतिबंधित सामग्री जब्त कर ली.

यह भी पढ़ें: कूचबिहार से बिहार भेजी जा रही थी नशीले पदार्थ की खेप, STF ने जब्त किया 180 किलो ड्रग्स

Advertisement

इंटरनेशनल नेटवर्क की आशंका

सीबीआई प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि पूरी खेप जब्त कर ली गई है और खेप भेजने वाले और अज्ञात अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. मादक द्रव्यों को आम तौर पर अन्य पदार्थों के साथ मिलाकर आयात करने में लगे अंतरराष्ट्रीय आपराधिक नेटवर्क की संलिप्तता का संकेत मिलता है. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी इंटरपोल इनपुट के आधार पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नशीली दवाओं के खतरे से लड़ने और एंटी ड्रग मिशन को आगे बढ़ाने के लिए सीबीआई ने एनडीपीएस अधिनियम के तहत अभियान चलाया है. इसी के चलते ऐसे अपराध दर्ज किए गए हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement