तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां महज एक पेंसिल की खातिर एक छात्र ने स्कूल में अपने क्लासमेट पर दरांती से हमला कर दिया. हालांकि उस हमले का शिकार बने छात्र को मामूली चोटें आई हैं.
यह मामला तिरुनेलवेली जिले के पलायमकोट्टई का है. जहां कक्षा 8 का एक छात्र मंगलवार को उस समय घायल हो गया, जब उसके सहपाठी ने पेंसिल को लेकर हुए झगड़े के बाद उस पर दरांती से हमला कर दिया. इसके बाद यह मामला पुलिस तक जा पहुंचा.
जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि पीड़ित को 2-3 जगहों पर मामूली चोटें आईं हैं और उसकी हालत सामान्य है. बीच-बचाव करने की कोशिश करने वाले एक शिक्षक को भी मामूली चोट आई है. उनका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पुलिस अफसर ने बताया कि हाल ही में पेंसिल को लेकर दोनों लड़कों में झगड़ा हुआ था और कुछ समय से वे एक-दूसरे से बात नहीं कर रहे थे. मंगलवार को उनमें से एक अपने स्कूल बैग में हथियार छिपाकर लाया और दूसरे पर हमला कर दिया.
पुलिस के मुताबिक, कानूनी प्रक्रियाओं के अनुसार पहले आरोपी छात्र को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया जाएगा. पीड़ित लड़के के रिश्तेदारों ने कक्षा 8 के एक छात्र द्वारा हमला करने के उद्देश्य से स्कूल में दरांती लाने पर चिंता व्यक्त की है.