तमिल टीवी स्टार और रियलिटी शोज की होस्ट वीजे चित्रा की मौत ने दक्षिण भारत के सिनेमा जगत को सुशांत सिंह राजूपत की मौत की याद दिला दी. चित्रा की लाश 9 दिसंबर को एक होटल के कमरे में पंखे से झूलती मिली थी. हालांकि चित्रा के घर वालों और जानने वालों को ये यकीन नहीं कि चित्रा खुदकुशी कर सकती थी. फिर सवाल उठता है कि आखिर चित्रा की मौत की वजह क्या है?
जिसके आने से रुपहले पर्दे पर नूर आ जाए. जिसकी नशीले नैन चाहने वालों को मदहोश कर दें. जिसकी दिलकश मुस्कुराहट दिल थामने पर बेबस कर दे. जो बोले तो सुनने वाला बस सुनता रह जाए और जिसका होना ही बस कामयाबी की गारंटी हो. अलमुख्तसर, जिसे खूबसूरती का मुज्जसमां कहा जाए. ऐसी थी वो वीजे चित्रा. तमिल सीरियल्स और रियलिटी शोज की जान, अपने आप में अदाकारी का कंप्लीट पैकेज. जब वो धुन पे नाचती थी तो डांसर बन जाती थी, जब वो किसी किरदार में आती थी तो अदाकार बन जाती थी. और जब वो निजी जिंदगी में किसी से मिलती, तो उसे बस अपना बना लेती थी. ऐसी थी वो वीजे चित्रा.
इसी वीजे चित्रा ने जब लॉकडाउन के बीच अगस्त के महीने में अपने होने वाले हमसफर हेमनाथ का हाथ दुनिया के सामने थामा, तो चित्रा के लाखों चाहने वालों ने अपना दिल थाम लिया. हेमनाथ वैसे तो खुद एक साधारण बैकग्राउंड से ताल्लुक रखता था. लेकिन अपनी मेहनत के दम पर उसने एक कारोबारी के तौर पर पहचान बनाई थी. और इसी हेमनाथ ने जब एक रोज चित्रा के सामने अपनी शादी का प्रोपोजल रखा, तो हेमनाथ की आंखों में अपने लिए मोहब्बत देख चित्रा खुद को रोक ना सकी.
दोनों ने इस रिश्ते को एक नाम देने का फैसला किया और फिर इसी के बाद दोनों ने पहले सगाई की और फिर रजिस्टर्ड मैरिज. चूंकि दोनों के घर वाले भी इस रिश्ते से बेहद खुश थे, चित्रा और हेमनाथ की जिंदगी में वैसी कोई ट्विस्ट नहीं थी, जैसी आम तौर पर लव स्टोरीज में हुआ करती है. और तो और दोनों ने लॉकडाउन की पाबंदियों से आजाद होने के बाद जनवरी में एक शानदार रिसेप्शन पार्टी रखने का भी फैसला किया था. दोनों के चाहने वालों को भी मानों इसी दिन का इंतजार था. लेकिन अचानक 9 दिसंबर को वो हो गया, जो किसी ने सोचा नहीं था.
बुधवार यानी 9 दिसंबर की अलसुबह वीजे चित्रा की मौत की खबर सामने आई. और देखते ही देखते चेन्नई से लेकर पूरे साउथ इंडिया में खबर आग की तरह फैल गई. घरवालों की तो छोड़िए चित्रा के अनगिनत चाहने वालों की भी मानों दुनिया ही उजड़ गई. पता चला कि चित्रा चेन्नई के नाजरपेट इलाके के एक होटल के कमरे में पंखे के सहारे रहस्यमयी हालत में लटकती पाई गई. तो क्या उन्होंने खुदकुशी की या फिर उनका कत्ल हुआ? इस खबर ने पूरे तामिलनाडु को बेचैन कर दिया.
चित्रा की मौत की खबर मिलते ही नाजरपेट थाने की पुलिस उस होटल में पहुंची, जहां चित्रा लटकी हुई मिली थी. पता चला कि चित्रा के पति हेमनाथ ने ही होटल में काम करने वाले कुछ कर्मियों की मदद से उसे फंदे से नीचे उतारा था और इलाज के लिए अस्पताल भी लेकर गया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. छानबीन में पता चला कि चित्रा 8 दिसंबर की देर रात अपने पति हेमनाथ के साथ ही शूटिंग से लौटी थी. इसके बाद दोनों होटल के कमरे में ही थे.
चित्रा को कमरे में छोड़ कर देर रात हेमनाथ कुछ देर के लिए बाहर गया और जब लौटा तो कई बार डोर बेल बजाने के बावजूद दरवाजा नहीं खुला. कई मिनट गुजर गए. और बढ़ती बेचैनी के बीच हेमनाथ ने किसी तरह डुप्लिकेट चाबी से दरवाजा खुलवाया और इसके बाद अंदर जो कुछ दिखा वो दहलाने वाला था. चित्रा कमरे में फंदे से लटक रही थी.
पुलिस ने लाश बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाई साथ ही मामले की छानबीन भी शुरू कर दी. लेकिन शुरुआती पड़ताल में ऐसा कुछ भी नहीं मिला, जो ये बताता कि चित्रा ने किसलिए खुदकुशी की? बल्कि चित्रा के जानने वाले और उसके दोस्त तो जोर देकर ये कह रहे थे कि चित्रा इतनी मजबूत लड़की थी कि वो कभी खुदकुशी कर ही नहीं सकती.
ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही था कि आखिर चित्रा की मौत हुई तो कैसे हुई? अगर उसका कत्ल हुआ, तो क्यों और ये साजिश किसने रची? और अगर उसने खुदकुशी की तो क्यों और इसकी वजह क्या रही? आखिर आधी रात शूटिंग से लौटने के बाद उसकी जिंदगी में ऐसा क्या हुआ कि खुदकुशी करनी पड़ी? फिलहाल पुलिस को इन सारे सवालों का जवाब ढूंढ़ना था.