एंटरटेनमेंट जगत में मंगलवार के दिन काफी दिलचस्प खबरें रहीं. अर्जुन रामपाल को ड्रग्स मामले में एनसीबी ने दोबारा समन भेजा है. 16 दिसंबर को उन्हें एनसीबी के सामने पेश होना है. वहीं साउथ एक्ट्रेस वीजे चित्रा सुसाइड केस में एक्ट्रेस के पति हेमनाथ को गिरफ्तार किया गया है. चित्रा की मां ने हेमनाथ को एक्ट्रेस की मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए आरोप लगाए हैं. इसके अलावा मंगलवार को मनोरंजन की दुनिया की और भी बड़ी खबरों को जानने के लिए पढ़ें फिल्म रैप.
ड्रग्स मामला: अर्जुन रामपाल को NCB का समन, 16 दिसंबर को फिर होगी पूछताछ
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) द्वारा बुधवार (16 दिसंबर) को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया गया है. अर्जुन रामपाल को NCB की मुंबई यूनिट ने ड्रग्स मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा है. मालूम हो कि हाल ही में अर्जुन रामपाल की लिव इन पार्टनर गैब्रिएला डेमेट्रियड्स से NCB ने करीब 6 घंटे तक पूछताछ की थी. इसके बाद 12 नवंबर को अर्जुन रामपाल को पूछताछ के लिए बुलाया गया था.
एक्ट्रेस चित्रा सुसाइड मामले में पति हेमनाथ अरेस्ट, होटल रूम में मिली थी बॉडी
दक्षिण भारतीय सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस वीजे चित्रा बीते दिनों एक होटल रूम में मृत पाई गई थीं. शुरुआत में मौत की वजह सुसाइड बताई गई लेकिन अब ये केस पूरी तरह से नया मोड़ लेता नजर आ रहा है. तकरीबन 6 दिन की जांच-पड़ताल के बाद चित्रा के पति हेमनाथ को गिरफ्तार किया गया है. सूत्रों के मुताबिक चित्रा के पति ने टीवी सीरियल और अन्य शोज में इंटीमेट सीन्स करने के लिए डांटा था.
अब कैसी है रेमो डिसूजा की तबीयत? पत्नी ने वीडियो शेयर कर दिया अपडेट
रेमो डिसूजा के अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनका इलाज चल रहा है. अब वे पहले से काफी बेहतर महसूस कर रहे हैं. इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है वो वीडियो देखकर जो उनकी पत्नी ने शेयर किया है, वे मस्त बिंदास अंदाज में पैरों को चलाते हुए नजर आ रहे हैं. वे अपनी ही मस्ती में गुम नजर आ रहे हैं और पैर चलाने के साथ-साथ ही वे इस बात का संकेत दे रहे हैं कि वे धीरे-धीरे रिस्पॉन्स भी कर रहे हैं.
शादी के बाद शूट पर लौटीं काजल अग्रवाल, सुपरस्टार चिरंजीवी ने किया स्वागत
सिंघम फेम एक्ट्रेस काजल अग्रवाल अपनी शादी के बाद से चर्चा में हैं. हसबेंड गौतम किचलू संग वेकेशन से वापस लौटने के बाद अब काजल अग्रवाल अपने पर्सनल फ्रंट पर फिर से सक्रिय हो गई हैं. वे मेगास्टार चिरंजीवी संग फिल्म आचार्या की शूटिंग करने के लिए हैदराबाद पहुंच चुकी हैं. शूटिंग सेट पर उनका खास स्वागत किया गया.
विकास गुप्ता ने सुनाई स्ट्रगल की कहानी, काम के लिए छोड़नी पड़ी पढ़ाई
बिग बॉस 14 से विकास गुप्ता अब बाहर हो गए हैं. दरअसल, शो में विकास गुप्ता और अर्शी खान के बीच की बहस इतनी बढ़ गई कि विकास ने अर्शी को स्वीमिंग पूल में धक्का दे दिया. इसके बाद बिग बॉस ने विकास को घर से निष्कासित कर दिया.