scorecardresearch
 

तमिलनाडु में जहरीली शराब पीने की दो घटनाएं, तीन महिलाओं समेत 10 की मौत

तमिलनाडु के उत्तरी क्षेत्र में जहरीली शराब से मौत की दो अलग-अलग घटनाएं सामने आई हैं. चेंगलपट्टू जिले और विल्लुपुरम जिले में कथित नकली शराब पीने से 10 लोगों की जान गई है. विल्लुपुरम जिले में 6 लोगों को उल्टी, आंखों में जलन और चक्कर आने की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आईजी आर कन्नन ने बताया कि दोनों ही मामलों में उद्योगों में प्रयोग करने योग्य जहरीली शराब का इस्तेमाल किया गया है.

Advertisement
X
तमिलनाडु में उत्तर क्षेत्र के आईजी आर कन्नन ने घटना के संबंध में जानकारी दी. (फोटो- ANI)
तमिलनाडु में उत्तर क्षेत्र के आईजी आर कन्नन ने घटना के संबंध में जानकारी दी. (फोटो- ANI)

तमिलनाडु के चेंगलपट्टू और विल्लुपुरम जिलों में नकली शराब की दो घटनाएं सामने आई हैं. यहां कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से दोनों जिलों में तीन महिलाओं समेत 10 लोगों की मौत हो गई. रविवार को विल्लुपुरम जिले के मरक्कनम के पास एकियारकुप्पम के रहने वाले छह लोगों की मौत हो गई. जबकि चेंगलपट्टू जिले के मदुरंथगम में शुक्रवार को दो लोगों की मौत हो गई और रविवार को एक दंपति की मौत हो गई. इन सभी की अवैध शराब पीने की वजह से जान गई.

घटना के बाद पुलिस महानिरीक्षक (उत्तर) एन कन्नन ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. उन्होंने बताया कि सभी 10 पीड़ितों ने संभवतः इथेनॉल-मेथनॉल पदार्थों के साथ जहरीली शराब का सेवन किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान में दो दर्जन से ज्यादा लोगों का इलाज चल रहा है. बताया गया है कि वे ठीक हैं.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, अभी तक पुलिस को दोनों घटनाओं के बीच लिंक का कोई सबूत नहीं मिला है. पुलिस का कहना है कि वो दोनों घटनाओं के बीच किसी भी संभावित लिंक का पता लगाने के लिए जांच कर रही है. विल्लुपुरम जिले के एकियारकुप्पम गांव में शनिवार को 6 लोगों को उल्टी, आंखों में जलन, उल्टी और चक्कर आने की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सूचना पर पुलिस की टीम गांव पहुंची. इनमें चार की मौत हो गई. इस बीच, आइसीयू में इलाज के दौरान दो और लोगों की मौत हो गई, जिससे विल्लुपुरम जिले में मरने वालों की संख्या छह हो गई. 

Advertisement

पुडुचेरी में जहरीली शराब पीने से तीन की मौत, 10 की हालत गंभीर

आरोपी के कब्जे से जहरीली शराब बरामद

आईजी ने बताया कि दोनों जिलों में मरने वालों की कुल संख्या 10 हो गई. घटना के संबंध में अमरन नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और उसके कब्जे से जहरीली शराब भी बरामद की गई है. इसमें मेथेनॉल की मौजूदगी का पता लगाने के लिए लैब में भेजा गया है.

चेंगलपट्टू जिले में 4 लोगों की मौत

आईजी एन कन्नन ने बताया कि सुबह चेंगलपट्टू जिले के चिथमूर इलाके से एक मामला सामने आया था, जहां एक परिवार के दो लोगों की मौत हो गई. जबकि एक अन्य का अस्पताल में इलाज चल रहा है. शुरू में लगा कि यह पारिवारिक विवाद के कारण आत्महत्या का प्रयास हो सकता है, लेकिन उनके लक्षण देखने के बाद हमें संदेह हुआ कि यह नकली शराब की घटना है. 

जहरीली शराब: नीतीश ने बदला अपना रुख, चार महीने पुराने बयान से पलटे बिहार के सीएम

उसके बाद इलाके में अलर्ट कर दिया गया. बाद में इसी तरह के लक्षण वाले दो और लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. कुल चार लोगों की मौत हो गई. जबकि पांचवें का इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में अम्मावसाई नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित

उन्होंने प्रारंभिक जांच का भी उल्लेख किया और पाया कि सभी मृतकों ने संभवतः इथेनॉल और मेथनॉल मिश्रित पदार्थों के साथ जहरीली शराब का सेवन किया होगा जो मौत का कारण हो सकता है. दोनों घटनाओं में कुछ आरोपी फरार हैं. इन आरोपियों का पता लगाने और उन्हें पकड़ने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है.

जहरीली शराब से बिहार में फिर मौतें... जानें क्यों फेल हो जाती है शराबबंदी? और किन-किन राज्यों में एल्कोहल पर बैन?

उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की गई है. विल्लुपुरम मरक्कानम में 2 इंस्पेक्टर और 2 सब-इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है. इसी तरह, चेंगलपट्टू की घटना के संबंध में एक इंस्पेक्टर और 2 सब-इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है.

 

Advertisement
Advertisement