scorecardresearch
 

सोनाली फोगाट की मौत का मामला गहराया, DGP ने कहा- कोई हमारा काम तय नहीं कर सकता

सोनाली फोगाट की संदिग्ध मौत के मामले में गोवा पुलिस के डीजीपी जसपाल सिंह ने बड़ा बयान दिया है. सोनाली फोगाट के भाई के एफआईआर दर्ज नहीं करने की शिकायत पर डीजीपी ने कहा कि उनके परिवार के सदस्य या अन्य लोग हमारा काम निर्धारित नहीं कर सकते. अभी जांच चल रही है.

Advertisement
X
सोनाली फोगाट की मौत पर उठ रहे कई सवाल
सोनाली फोगाट की मौत पर उठ रहे कई सवाल

बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की गोवा में संदिग्ध मौत को लेकर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं और कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. सोनाली फोगाट के परिवार ने भी इसे साजिश करार दिया है जिसके बाद अब उनकी मौत को लेकर गोवा पुलिस के डीजीपी जसपाल सिंह ने बड़ा बयान दिया है.

उन्होंने कहा, 'हम जरूरी कार्रवाई के रूप में सभी मोर्चों पर जानकारी एकत्र कर रहे हैं. परिवार या अन्य लोग FIR दर्ज करने या न करने को लेकर हमारे काम का निर्धारण नहीं कर सकते हैं.'

बता दें कि सोनाली फोगाट के भाई ने गोवा पुलिस पर हत्या के आरोप में FIR दर्ज नहीं करने का आरोप लगाया था.

सोनाली फोगाट की संदिग्ध मौत मामले में महिला आयोग की तीन सदस्य गोवा में हैं और वो रिपोर्ट तैयार करेंगी. उन्होंने अंजुना पुलिस स्टेशन का दौरा किया है और अन्य संबंधित स्थानों का भी दौरा कर रही हैं जहां से सोनाली फोगाट का संबंध रहा है.

वहीं पुलिस का इस मामले में कहना है कि सोनाली फोगाट का पीए जांच का हिस्सा है और उनके संपर्क में है. अभी इस मामले में जांच चल ही रही है. बता दें कि पहले यह खबर आई थी की सोनाली फोगाट की हार्ट अटैक आने की वजह से मौत हो गई थी.

Advertisement

बता दें कि सोनाली फोगाट के भाई ने फेसबुक लाइव करके कहा था कि गोवा में उनकी सुनवाई नहीं हो रही है. उन्होंने गोवा में पुलिस स्टेशन के सामने खड़े होकर फेसबुक लाइव किया था. सोनाली के भाई की ओर से गोवा पुलिस को हत्या का मामला दर्ज करने के लिए शिकायत दी गई है. 

'सोनाली के चेहरे पर थी सूजन'

इससे पहले सोनाली फोगाट के भतीजे मोहिंदर फोगाट ने दावा किया है कि सोनाली फोगाट के चेहरे पर मौत के बाद सूजन थी. उनके चेहरे पर एक तरफ स्ट्रेच मार्क्स भी थे.

उन्होंने कहा, हम इस मामले में जांच की मांग करते हैं. उन्होंने कहा, सोनाली ने परिवार को बताया था कि उन्हें शक है कि कोई उनके खिलाफ साजिश रच रहा है. 
 

 

Advertisement
Advertisement