पंजाबी सिंगर सिद्धू सिंह मूसेवाला हत्या का मामला गरमा गया है. पंजाब के डीजीपी वीके भावरा ने घटना को लेकर प्रेस कॉन्फेंस की है. उन्होंने कहा कि मूसेवाला को सुरक्षा मिली हुई थी. लेकिन वे कमांडो साथ लेकर नहीं निकले थे. उन्होंने कहा कि अलग-अलग बोर के तीन हथियारों से मूसेवाला को गोली मारी गई है. इसमें 9 एमएम की पिस्टल भी है. उन्होंने बताया कि मौके पर आईजी रेंज कैंप कर रहे हैं. सीएम के आदेश पर एसआईटी का गठन कर दिया है. घटना की जांच की जा रही है.
डीजीपी ने बताया कि एसएसपी मानसा और बठिंडा को जांच में लगाया गया है. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर भी नजर रखे हैं. हमारी कोशिश है कि जल्द ही इस केस का खुलासा किया जाएगा. डीजीपी का कहना था कि सिद्धू मूसेवाला के पास एक प्राइवेट बुलेट प्रूफ कार थी और कमांडोज भी थे. लेकिन वे बुलेट प्रूफ कार और 2 कमांडोज को घर पर छोड़कर गए थे. उन्होंने कमांडोज से कहा था कि आपको आने की जरूरत नहीं है.
तीन अलग-अलग बोर के हथियारों से गोली चलाई
डीजीपी ने कहा कि लारेंस बिश्नोई गैंग ने हत्या की जिम्मेदारी ली है. इसकी जांच की जा रही है. घटनास्थल से 30 खाली पेटी (अलग-अलग बोर) मिले हैं. ऐसा लगता है कि कम से कम 3 अलग-अलग हथियारों का इस्तेमाल किया गया हो. पंजाब पुलिस का माना है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या गैंगवार में हुई है. सिद्धू की सुरक्षा कम जरूर की गई थी, लेकिन हटाई नहीं गई थी. सरकारी सुरक्षा के अलावा सिद्धू का अपना निजी सुरक्षा दस्ता भी था. साथ ही वह घर से जब भी निकलते थे, बुलेटप्रूफ कार में ही सवार होते थे. दुर्भाग्यवश आज सिद्धू जब घर से बाहर निकले तो ना सरकारी सुरक्षाकर्मियों को साथ लिया, ना निजी सुरक्षा गार्ड साथ में थे और ना ही बुलेटप्रूफ कार पर सवार हुए.
मोहाली में हत्याकांड के बाद मूसेवाला को टारगेट बनाया
सूत्रों ने आज तक को बताया कि 8 अगस्त 2021 को मोहाली में दिन दहाड़े यूथ अकाली लीडर विक्की मिडुखेड़ा की हत्या की गई थी. विक्की पंजाब के गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई का बेहद करीबी था. हत्याकांड में सिद्धू मोसेवाला के मैनेजर शगन प्रीत सिंह का नाम सामने आया था. पुलिस मैनेजर तक पहुंच पाती, उसके पहले ही वो भारत से फरार होकर ऑस्ट्रेलिया पहुंच गया. पंजाब पुलिस ने सिद्धू के मैनेजर के खिलाफ LOC भी जारी किया हुआ है.

सूत्रों ने बताया कि अगस्त 2021 में मोहाली में Vicky Middukhera की हत्या का बदला लेने के लिए लारेंस बिश्नोई गैंग सिद्धू पर हमले की फिराक में था. लारेंस बिश्नोई फिलहाल जेल में बंद है. बताया जा रहा है कि वह जेल से गैंग ऑपरेट कर रहा है. गैंग में 700 शूटर हैं. इस गैंग के लोग कनाडा समेत विदेशों में मौजूद हैं. कनाडा में बैठे लारेंस बिश्नोई के करीबी गोल्डी बरार ने ये भी दावा किया है कि विकी के अलावा उसके खुद के भाई गुरुलाल बरार की हत्या के पीछे भी सिद्धू मोसेवाला था, लेकिन अपने रसूख के दम पर वो बच गया.
पंजाब के डीजीपी ने घर से निकलने से हत्या तक की बताई पूरी टाइमलाइन...