scorecardresearch
 

दिल्ली : पुलिस से घिरे बदमाश ने सिर पर से मार ली कई बार ब्लेड

दिल्ली के मालवीय नगर इलाके (Malviya Nagar ​​Delhi) में पुलिस पेट्रोलिंग कर रही थी. इस दौरान एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में नजर आया. पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो उसने खुद के सिर पर ब्लेड कई बार ब्लेड मार ली. जब पुलिस का जवान पकड़ने पहुंचा तो उसे चाकू मारकर घायल कर दिया.

Advertisement
X
खुद को घिरा देख बदमाश ने पहले खुद के सिर पर ब्लेड से किया हमला. (Representative image)
खुद को घिरा देख बदमाश ने पहले खुद के सिर पर ब्लेड से किया हमला. (Representative image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली के मालवीय नगर इलाके की घटना
  • संदिग्ध हालत में दिखने पर पुलिस ने पकड़ा

दिल्ली के मालवीय नगर (Malviya Nagar ​​Delhi) इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे दिल्ली पुलिस के जवानों को एक शख्स संदिग्ध हालत में दिखाई दिया. पुलिस ने घेराबंदी कर जब उसे पकड़ने की कोशिश की तो संदिग्ध शख्स ने अपने सिर पर कई बार ब्लेड मार ली. जब उसको काबू करने की कोशिश की गई तो एक पुलिसकर्मी को भी चाकू मारकर घायल कर दिया.

यह भी पढ़ें: दिल्लीः 'अगर गोली चलाई तो खुद और बिल्डिंग को उड़ा दूंगा', एनकाउंटर में मारे गए 2 बदमाश

मिली जानकारी के मुताबिक 24 मार्च को पेट्रोलिंग पर निकली पुलिस की एक टीम को बेगमपुर पार्क के पास एक शख्स संदिग्ध हालत में दिखा. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि उसका नाम दिनेश है और वो साउथ दिल्ली के मालवीय नगर इलाके का बड़ा बदमाश है.

यह जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने दिनेश का पीछा किया और जैसे ही उसे रोकने की कोशिश की तो वो पार्क की तरफ भागने लगा.  लेकिन जब पूरी तरह घिर गया तो खुद के सिर में ब्लेड से कई वार कर लिए. इसके बाद पुलिस पर भी हमला कर दिया. इसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. पुलिस ने किसी तरह दिनेश को काबू किया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. दिनेश पर पहले से 8 संगीन मामले दर्ज हैं.

Advertisement
Advertisement