scorecardresearch
 

UP: नोएडा पुलिस का एक्शन, 2 घंटे में 2 एनकाउंटर

यूपी के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पुलिस और बदमाशों की 2 मुठभेड़ हुईं. इसमें एक आरोपी गौहत्या में शामिल है, जबकि दूसरा लुटेरा है. दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी है.

Advertisement
X
पुलिस ने मुठभेड़ में एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया
पुलिस ने मुठभेड़ में एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एक बदमाश गौ हत्या में शामिल था
  • दूसरा बदमाश शातिर लुटेरा है

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में भले ही योगी 2.0 की शुरुआत आधिकारिक रूप से 25 मार्च से होगी, लेकिन अपराधियों पर शिकंजा तेजी से कसता जा रहा है. अपराधियों की काली कमाई पर बुलडोजर चलने के बाद अब फरार चल रहे बदमाशों का एनकाउंटर शुरू हो गया है. इसी क्रम में सोमवार को 2 घंटे में दो मुठभेड़ हुईं. एक मुठभेड़ नोएडा के सेक्टर-58 तो दूसरी ग्रेटर नोएडा में हुई.

बता दें कि नोएडा सेक्टर-58 पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें एक बदमाश को पैर में गोली लगी है. बदमाश रियाज़ उर्फ सोनू कसाई गौ तस्कर बताया जा रहा है. उस पर 25 हजार का इनाम घोषित था. पुलिस ने मुठभेड़ में सोनू कसाई को गिरफ्तार किया है. पुलिस अफसरों का कहना है गौ हत्या करने वाले तस्करों के खिलाफ नोएडा पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा.

वहीं दूसरी मुठभेड़ ठीक एक घंटे बाद ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में हुई. यहां बदमाश मिर्जापुर कट के पास चेकिंग के दौरान बाइक से भागने की कोशिश कर रहा था. बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग भी की थी. बचाव में पुलिस ने फायरिंग की, तो गोली उसके पैर में लगी. पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है.

गिरफ्तार बदमाश मयूर विहार के चिल्ला का रहने वाला है. आरोपी के कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस, चोरी की बाइक और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. वह लूट और गैंगस्टर की वारदात में जेल जा चुका है.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement