scorecardresearch
 

विशाल सैनी सुसाइड केस: IPS प्राची पर FIR के लिए कोर्ट जाएगा परिवार

लखनऊ में विशाल सैनी सुसाइड केस में नया मोड़ आया है. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस सबूत मिटा रही है. यदि पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं करती, तो कोर्ट की शरण लेंगे. 

Advertisement
X
IPS प्राची सिंह और मृतक विशाल सैनी (फाइल-फोटो)
IPS प्राची सिंह और मृतक विशाल सैनी (फाइल-फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुलिस पर सबूत मिटाने का आरोप
  • पुलिस ने भाई का मोबाइल किया जब्त 
  • आईपीएस प्राची सिंह पर लगाए आरोप 

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तैनात आईपीएस प्राची सिंह पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर युवक ने सुसाइड कर लिया था. इस मामले में परिजनों का आरोप है कि पुलिस सबूत मिटा रही है. मृतक के भाई का मोबाइल भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. 

आईपीएस प्राची सिंह पर आरोप लगाकर सुसाइड करने वाले विशाल सैनी के मामले में परिजनों ने नया आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि पुलिस दबाव बना रही है. सबूतों को मिटाया जा रहा है. मृतक के भाई का मोबाइल जमा करवा लिया गया है. इतना ही नहीं उनके घर के बाहर सादा कपड़ों में पुलिस लगाई गई है. 

विशाल सैनी के परिजनों ने मांग की है कि यदि पुलिस के पास उनके बेटे के खिलाफ कोई सबूत है या फिर कोई वीडियो है, तो उन्हें दिखाए.परिजनों ने कहा कि यदि पुलिस इस मामले में एफआईआर नहीं लिखती है, तो वे कोर्ट की शरण लेंगे और वहां से आईपीएस प्राची सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की गुहार लगाएंगे. 

ये है मामला 

हसनगंज के विवेकानंद हॉस्पिटल रेलवे क्रॉसिंग के पास विशाल सैनी नाम के युवक ने पुलिस को फोन करने के बाद ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी. वह सचिवालय में कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर तैनात था और रविदास मंदिर के पास रहता था. उसने अपने सुसाइड नोट में नॉर्थ जोन में तैनात आईपीएस प्राची सिंह पर झूठे मामले में जेल भेजने का आरोप लगाया था.

Advertisement

दरअसल, 13 फरवरी को आईपीएस प्राची सिंह ने इंदिरा नगर में स्टाइल इन दी ब्यूटी सैलनू और स्पा सेंटर पर छापेमारी की थी, इस दौरान 5 महिलाओं को हिरासत में लिया गया था, उनके साथ पकड़े गए मृतक विशाल को भी जेल भेज दिया गया था. हालांकि जेल से छूट के आने के बाद वह मानसिक रूप से प्रताड़ित था.

 

Advertisement
Advertisement