देश के सबसे बड़े राज्य यूपी का पुलिस महकमा भी बहुत बड़ा है. जिसकी जिम्मेदारी राज्य के पुलिस महानिदेशक के कंधों पर होती है. उत्तर प्रदेश सरकार ने नए साल में सूबे को नया पुलिस महानिदेशक दिया है. जिनका नाम है सैयद जावीद अहमद. आइये जानते हैं इस वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी के बारे में.
उत्तर प्रदेश की सपा सरकार ने सैयद जावीद अहमद को सूबे का नया पुलिस महानिदेशक यानी डीजीपी बनाया है. जावीद 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. राज्य पुलिस के मुखिया बनने से पहले जावीद डीजी रेलवे के पद पर तैनात थे.
तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी सैयद जावीद अहमद ने 15 सिनियर अधिकारियों को पछाड़ कर डीजीपी का पद हासिल किया है. बता दें कि इस वक्त प्रदेश में डीजी के 14 पद हैं, जिनमें से एक डीजीपी के पद तक पहुंचता है.
इससे पहले सैयद जावीद अहमद सीबीआई मुख्यालय दिल्ली में तैनात थे. उन्हें बेहत गंभीर और तेजतर्रार पुलिस अधिकारी माना जाता है. यही वजह है कि उन्हें यूपी जैसे बड़े राज्य की पुलिस का मुखिया बनाया गया है.
उनकी नियुक्ति से पहले इस पद पर कुल मिलाकर तीन नामों की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही थी, जिनमें आईपीएस विजय कुमार गुप्ता, प्रवीण सिंह और जावीद अहमद का नाम भी शामिल था. प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था नये डीजीपी सैयद जावीद अहमद के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी.
उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त डीजीपी सैयद जावीद अहमद वर्ष 2020 में रिटायर होंगे.