scorecardresearch
 

आटे में जहर मिलाकर पूरे ससुराल को खत्म करने की साजिश रचने वाली मालती की पूरी कहानी

यूपी के कौशांबी में एक बहू ने आटे में सल्फास मिलाकर पूरे ससुराल को खत्म करने की खौफनाक साजिश रची. समय रहते साजिश का पर्दाफाश हुआ और पुलिस ने महिला समेत उसके पिता-भाई को गिरफ्तार कर लिया. ये कहानी है मालती देवी की.

Advertisement
X
पुलिस ने साजिश करने वाली बहू समेत तीन लोगों को पकड़ा है (फोटो- ITG)
पुलिस ने साजिश करने वाली बहू समेत तीन लोगों को पकड़ा है (फोटो- ITG)

यूपी के कौशांबी जिले से एक ऐसी सनसनीखेज कहानी सामने आई है, जिसने हर किसी को चौंका दिया है. वहां एक बहू ने अपने पूरे ससुराल को एक साथ खत्म करने की खौफनाक साजिश रच डाली. वजह थी – रोज-रोज की किचकिच और पारिवारिक झगड़े. उसने रोटियों में ज़हर मिलाकर पूरे परिवार को मारने की योजना बनाई थी. लेकिन ऐन वक्त पर उसकी चाल पकड़ी गई और एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. इस साजिश में उसके पिता और भाई भी शामिल थे. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की जांच जारी है. चलिए आपको बताते हैं मालती की पूरी कहानी.

रिश्तों को शर्मसार करने वाली साजिश
यह घटना कौशांबी जिले के करारी थाना क्षेत्र के मलकिया बजहा खुर्रम गांव की है. मालती देवी नाम की महिला ने सल्फास मिलाकर आटे को जहरीला बना दिया, ताकि पूरे परिवार को एक ही बार में मौत के घाट उतारा जा सके. जेठानी को आटे से आ रही अजीब गंध ने इस बड़ी साजिश को वक्त रहते पकड़ लिया.

जेठानी को आई दुर्गंध, ऐसे हुआ खुलासा
रविवार की रात बृजेश मौर्य का परिवार जैसे ही रोटियां बनाने की तैयारी कर रहा था, तभी मंजू देवी ने आटे में अजीब सी गंध महसूस की. गंध इतनी तेज और अजीब थी कि उन्होंने रोटियां बनाना रोक दिया और परिवार को इसकी जानकारी दी. आटे का रंग भी सामान्य नहीं था. जब बारीकी से जांच की गई, तो शक यकीन में बदल गया. पूछताछ में मालती देवी ने कबूल कर लिया कि उसने आटे में सल्फास मिलाया था.

Advertisement

जेठानी से झगड़ों ने बनाया कातिल
पूछताछ में मालती ने बताया कि वो अपनी जेठानी के साथ रोज-रोज के झगड़ों से परेशान थी. घरेलू कलह और कथित मानसिक प्रताड़ना ने उसे इतना मजबूर कर दिया कि उसने पूरे परिवार को खत्म करने की साजिश रच डाली. ये अकेले मालती की साजिश नहीं थी, बल्कि उसके पिता कल्लू प्रसाद और भाई बजरंगी भी इसमें शामिल थे. तीनों ने मिलकर योजना बनाई कि खाने में जहर मिलाकर पूरे परिवार को खत्म कर दिया जाए.

सऊदी में था पति, गांव में बिगड़ते गए हालात
मालती की शादी 2014 में बृजेश कुमार मौर्य से हुई थी, जो काम के सिलसिले में सऊदी अरब में हेल्पर के तौर पर नौकरी करता है. शादी के बाद दोनों के दो बच्चे हुए और शुरुआत में सबकुछ ठीक था. लेकिन बृजेश के विदेश जाने के बाद मालती अपने ससुराल में बच्चों के साथ अकेली रहने लगी. इसी दौरान जेठानी के साथ अनबन शुरू हो गई और झगड़े बढ़ते गए.

मोबाइल पर बातें और बदली चाल-ढाल
परिजनों ने बताया कि मालती अक्सर खेतों की ओर सूट-सलवार पहनकर जाती थी और मोबाइल पर किसी से घंटों बातें करती थी. जब बृजेश सऊदी से लौटकर आया, तो उसने भी इन सब बातों को नोटिस किया. उसने कई बार पत्नी को समझाने की कोशिश की, लेकिन नतीजा सिर्फ झगड़ा निकला. परिवार में तनाव बढ़ता गया और इसी बीच मालती ने जहरीली रोटियों की साजिश रच डाली.

Advertisement

आटे में मिलाया था सल्फास
रविवार शाम को जैसे ही खाना बनने की प्रक्रिया शुरू हुई, बृजेश को भी रसोई से सल्फास जैसी गंध महसूस हुई. मंजू देवी के कहने पर जब आटे को ध्यान से देखा गया, तो उसका रंग काला लग रहा था. पूछताछ में मालती ने बताया कि उसने सल्फास मिलाकर आटे को जहरीला बना दिया था. उसका इरादा था कि रोटियों के ज़रिए पूरे परिवार की जान ले ली जाए. उसने ये भी बताया कि ये पूरी योजना उसने अपने पिता और भाई के साथ मिलकर बनाई थी.

पुलिस ने तीनों को किया गिरफ्तार
बृजेश ने फौरन इस बात की खबर पुलिस को दी. पुलिस ने मालती को हिरासत में लिया और पूछताछ की. पूछताछ में मालती ने पिता और भाई की भूमिका का भी खुलासा किया. इसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया. उनके खिलाफ हत्या की साजिश और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जहरीले आटे का सैंपल भी जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेज दिया गया है.

हर तरफ दहशत और चर्चा
इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई. लोग हैरान हैं कि कोई बहू अपने ही परिवार के खिलाफ इतना घातक कदम कैसे उठा सकती है. गांव की बुज़ुर्ग महिलाएं हों या युवा, हर कोई यही चर्चा कर रहा है कि एक घरेलू कलह कैसे इतना खतरनाक मोड़ ले लिया. फिलहाल, पुलिस मामले की तह तक जाने में जुटी है और फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement