scorecardresearch
 

Jharkhand: पूर्वी सिंहभूम जिले में पुलिस का एंटी क्रिमिनल ऑपरेशन, 41 वॉन्टेड अपराधी गिरफ्तार

Jharkhand: पूर्वी सिंहभूम जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) किशोर कौशल के निर्देश पर रविवार को पूरे जिले में विशेष अपराध विरोधी अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान 41 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया और 611 अपराधियों का भौतिक सत्यापन किया गया.

Advertisement
X
पुलिस ने इस ऑपरेश के तहत 41 अपराधियों को गिरफ्तार किया है
पुलिस ने इस ऑपरेश के तहत 41 अपराधियों को गिरफ्तार किया है

झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में पुलिस ने बदमाशों और अपराधियों के खिलाफ स्पेशल एंटी क्रिमिनल ऑपरेशन चलाया. इस विशेष अभियान के दौरान 41 वॉन्टेड अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. झारखंड पुलिस ने एक आधिकारिक बयान के जरिए यह जानकारी दी.

Advertisement

पूर्वी सिंहभूम जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) किशोर कौशल के निर्देश पर रविवार को पूरे जिले में विशेष अपराध विरोधी अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान 41 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया और 611 अपराधियों का भौतिक सत्यापन किया गया.

संदिग्ध और दागी अपराधियों के भौतिक सत्यापन और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के अलावा, पुलिस ने आपराधिक गतिविधियों की जांच के लिए रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड, होटलों, लॉज और गेस्ट हाउस में छापेमारी भी की.

साथ ही जिला पुलिस ने शराब विरोधी अभियान भी चलाया. इस अभियान में सभी पुलिस उपाधीक्षक, सभी थानों के प्रभारी अधिकारी और सर्किल इंस्पेक्टर शामिल हुए. आगे भी इस तरह का अभियान चलाए जाने की उम्मीद है.

Live TV

Advertisement
Advertisement