scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में बम धमाका, 1 की मौत, 14 घायल

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के सलाथिया चौक पर हुए बम धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि 14 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

Advertisement
X
उधमपुर में बम धमाका (फाइल फोटो)
उधमपुर में बम धमाका (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एडीजीपी ने मौके पर पहुंचकर ली जानकारी
  • पुलिस अधिकारियों ने घायलों से भी की बात

जम्मू कश्मीर के उधमपुर में बम विस्फोट की खबर है. उधमपुर के सलाथिया चौक (Salathia Chowk) पर हुए बम धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि 14 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

घटना की सूचना पाकर जम्मू जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) मुकेश सिंह के साथ ही पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी), वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कमांडेंट ने भी मौका मुआयना किया. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकारियों और बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंचा और छानबीन की. फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए.

आला अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर घटना में घायल हुए लोगों से भी मुलाकात की और घटना के संबंध में जानकारी ली. शुरुआती जांच के बाद कहा जा रहा है कि ये धमाका लो इंटेनसिटी आईईडी विस्फोटक का था. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 14 अन्य घायल हो गए. सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

केंद्रीय मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने भी इस घटना को लेकर ट्वीट किया है. डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने ट्वीट कर बताया है कि विस्फोट की घटना तहसीलदार कार्यालय के करीब हुई. घटना को लेकर डीसी इंदु चीब के संपर्क में हूं. गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाएं फिर से बढ़ती दिख रही हैं. अभी चंद दिन पहले ही श्रीनगर के लाल चौक पर भी आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया था. सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement