भारत में एक बार फिर आतंकी किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. आजतक को जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में 12 आतंकियों के घुसपैठ करने की जानकारी मिली है. ये सभी आतंकी विदेशी मूल के हैं और आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के इशारों पर भारत में दाखिल हुए हैं.
खुफिया अलर्ट के मुताबिक, जैश के 12 विदेशी मूल (FT) के आतंकी जुमागुंड के जंगलों (केरन सेक्टर) के रास्ते 2 अलग-अलग बैच में 13-14 फरवरी 2022 को कश्मीर में दाखिल हो चुके हैं.
आजतक के पास मौजूद खुफिया इनपुट्स के मुताबिक, पुलवामा का रहने वाला आतंकी कैसर अहमद डार और विदेशी आतंकी अबू साद कई दिनों से वहीं छिपे हुए थे, लेकिन 21 फरवरी को दोनों ही सोपोर इलाके में पहुंच गए हैं. माना जा रहा है कि 12 आतंकियों के साथ मिलकर यह दोनों ही आतंकी पूरे देश में किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं.
जैश-ए-मोहम्मद के 12 आतंकियों के देश में घुसने का इनपुट मिलने के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस, सुरक्षा में तैनात सेनाओं और अर्धसैनिक बलों को चौकसी बढ़ाने और सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.
बता दें कि पाकिस्तान के आतंकी संगठन घाटी में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. सेना द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन घर वापसी से आतंकी परेशान हैं. दरअसल, कश्मीर के युवा जो आतंकी संगठन में शामिल हो चुके हैं उन्हें अमन के रास्ते पर लाने के लिए सैनिकों द्वारा आतंकियों के परिजनों का इस्तेमाल उनसे हथियार डलवाने के लिए किया जा रहा है.