scorecardresearch
 

Himachal Pradesh: जौहरी से कॉल पर मांगी एक करोड़ रुपये की रंगदारी, जांच में जुटी दो राज्यों की पुलिस

ASP संजीव भाटिया के अनुसार, एक अज्ञात व्यक्ति ने व्यवसायी को एक करोड़ की रंगदारी मांगने के लिए कॉल किया और रकम न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दे डाली. इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.

Advertisement
X
पुलिस ने पीड़ित जौहरी की शिकायत पर मामला दर्ज किया है
पुलिस ने पीड़ित जौहरी की शिकायत पर मामला दर्ज किया है

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एक ज्वेलर से रंगदारी मांगने की वारदात से सनसनी फैल गई. यह मामला सामने आते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. ज्वेलर के पास एक करोड़ रुपये की रंगदारी के लिए कॉल आया है और रकम न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई है.

ऊना के अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) संजीव भाटिया ने पीटीआई को बताया कि रविवार को कारोबारी से रंगदारी के पैसे मांगे गए, जिसके बाद पीड़ित ज्वेलर ने पंजाब के नंगल में शिकायत दर्ज कराई.

दरअसल, हिमाचल प्रदेश के ऊना निवासी कारोबारी का ऊना में एक शोरूम है और जबकि दूसरा 20 किलोमीटर दूर नंगल में है.

ASP संजीव भाटिया के अनुसार, एक अज्ञात व्यक्ति ने व्यवसायी को कॉल किया और रकम न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देते हुए एक करोड़ रुपये की मांग की. एएसपी ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में है और पुलिस मामले से जुड़े लिंक की जांच कर रही है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पंजाब की नंगल थाना पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है. अभी तक आरोपी का कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement