scorecardresearch
 

हरियाणा के सोनीपत से 3 संदिग्ध खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, AK-47 बरामद

पकड़े गए इन तीन संदिग्ध खालिस्तानी आतंकियों के पास से AK-47 भी बरामद हुई है. हरियाणा पुलिस ने तीनों के खिलाफ यूएपीए के साथ ही अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement
X
संदिग्ध आतंकियों के पास से बरामद हथियार
संदिग्ध आतंकियों के पास से बरामद हथियार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोनीपत के जुआ गांव के निवासी हैं पकड़े गए संदिग्ध
  • सोशल मीडिया के जरिए आए थे खालिस्तान के संपर्क में

हरियाणा के सोनीपत में हरियाणा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. हरियाणा पुलिस ने सोनीपत जिले के एक गांव से पुलिस ने तीन संदिग्ध खालिस्तानी आतंकियों को पकड़ा है. शनिवार को पकड़े गए इन तीन संदिग्ध खालिस्तानी आतंकियों के पास से AK-47 भी बरामद हुई है. हरियाणा पुलिस ने तीनों के खिलाफ यूएपीए के साथ ही अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक पकड़े गए तीनों संदिग्ध खालिस्तानी आतंकी सोनीपत के जुआ गांव के निवासी बताए जा रहे हैं. बताया जाता है कि हरियाणा पुलिस ने सोनीपत के जुआ गांव से खालिस्तान के तीन संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा. इनके पास से एक47 के साथ ही अन्य हथियार भी बरामद हुए हैं. पुलिस के मुताबिक इन संदिग्धों ने पंजाब में चुनावी माहौल बिगाड़ने के लिए भी काम किए.

हरियाणा पुलिस के मुताबिक सोशल मीडिया के जरिए ये आतंकी संगठन से जुड़े थे. सोशल मीडिया के जरिये ही इनकी डील होती थी. इनके खिलाफ पंजाब में सुपारी किलिंग के भी आरोप हैं. तीनों युवकों का संबंध खालिस्तानी और टाइगर फोर्स आतंकी गुट से बताया जा रहा है. हरियाणा पुलिस के मुताबिक देश और पंजाब में आतंकी गतिविधियों को बढ़ाने के लिए तीनों की विदेश से फंडिंग हो रही थी. तीनों को विदेश से ही हथियारों की सप्लाई भी की जा रही थी.

Advertisement

हरियाणा पुलिस के अनुसार पकड़े गए संदिग्धों के पास से एक एके-47, तीन विदेशी पिस्टल और भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार संदिग्ध आतंकियों के नाम सागर उर्फ बिन्नी, सुनील उर्फ पहलवान और जतिन उर्फ राजेश बताया जा रहा है. ये तीनों सोनीपत के ही गांव जुआ के रहने वाले हैं. पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक इन्हें पंजाब के मोहाली और रोपड़ से हथियार मिले थे.

सोशल मीडिया से थे आका के संपर्क में

हरियाणा पुलिस के मुताबिक पकड़े गए तीनों संदिग्ध सोशल मीडिया के जरिए आकाओं के संपर्क में थे. ये गुरजंट सिंह, अर्शदीप सिंह, लखवीर सिंह रोड़े और हरदीप सिंह संदिग्ध आतंकियों के संपर्क में थे. इन तीनों संदिग्धों को पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा से फंडिंग हो रही थी. बताया जा रहा है कि ये तीनों सोशल मीडिया से ही आतंकी संगठनों के संपर्क में आए थे. सोशल मीडिया से ही संदेश मिलने पर ही 8 दिसंबर को पंजाब के रोपड़ में उधमपुर गांव निवासी अवतार सिंह नाम के शख्स की हत्या का आरोप इनके खिलाफ है.

 

Advertisement
Advertisement