scorecardresearch
 

गुजरात: श्यामलाजी के पास धमाके में गई थी 2 लोगों की जान, जांच में हैंड ग्रेनेड से धमाका होने की पुष्टि

उत्तरी गुजरात में अरावली जिले के भिलोदा तालुका में शामलाजी के पास गोधकुल्ला गांव में एक घर में विस्फोट हुआ था. जिसमें 32 वर्षीय रमेशभाई लालजीभाई फनेजा और उसकी बेटी की मौत हो गई थी. इस धमाके में फनेजा की पत्नी और दो अन्य बच्चे भी घायल हो गए थे.

Advertisement
X
हैंड ग्रेनेड की सोर्सिंग के संबंध में जांच की जा रही है
हैंड ग्रेनेड की सोर्सिंग के संबंध में जांच की जा रही है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 6 महीने पहले तालाब के किनारे मिला था ग्रेनेड
  • ग्रेनेड और बंदूक के साथ खिंचाई थी तस्वीरें
  • पुलिस कर रही है मामले की छानबीन

उत्तरी गुजरात में शामलाजी के पास हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई थी. अब प्राथमिक जांच में पता चला है कि यह ग्रेनेड ब्लास्ट था. हाल ही में विस्फोट में मारे गए एक व्यक्ति की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं जिसमें उसे बेल्ट पर हथगोला पहने देखा जा सकता है. अब हैंड ग्रेनेड की सोर्सिंग के संबंध में जांच की जा रही है.

यह घटना पिछले हफ्ते की है. जब उत्तरी गुजरात में अरावली जिले के भिलोदा तालुका में शामलाजी के पास गोधकुल्ला गांव में एक घर में विस्फोट हुआ था. जिसमें 32 वर्षीय रमेशभाई लालजीभाई फनेजा और उसकी बेटी की मौत हो गई थी. इस धमाके में फनेजा की पत्नी और दो अन्य बच्चे भी घायल हो गए थे. जिन्हें इलाज के लिए अहमदाबाद ले जाया गया है. इस विस्फोट में एक बकरी और दो मुर्गे भी मारे गए थे. 

यह धमाका इतनी तेज था कि उसकी आवाज दो किमी तक के इलाके में सुनाई दी थी. घटना के बाद स्थानीय अपराध शाखा की टीम, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप, के साथ डीएसपी घटना स्थल पर पहुंच गए थे. इसके बाद मामले की छाबनीन शुरु की गई. फोरेंसिक जांच के दौरान अब यह बात निकलकर सामने आई है कि यह हैंड ग्रेनेड ब्लास्ट था. 

Advertisement

इसे भी पढ़ें-- इनसाइड स्टोरीः जेल में रहकर भी लोगों को चूना लगाता रहा ये महाठग, रईसी देखकर रह जाएंगे दंग

जानकारी के मुताबिक मृतक ने पिछले छह महीने से अपने घर में हथगोला रखा हुआ था. यह धमाका तब हुआ, जब वह ग्रेनेड से पिन निकाल रहा था. पता चला है कि मृतक और एक अन्य आरोपी को यह हथगोला करीब छह माह पहले तालाब के किनारे पड़ा मिला था.

मृतक और उसके साथी की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें वो ग्रेनेड और बंदूक के साथ पोज देते हुए दिख रहे थे. पुलिस ने अब इस संबंध में आर्म्स एक्ट और एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत शिकायत दर्ज की है. अब पुलिस और जांच एजेंसियों के सामने सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर आदिवासी इलाके में ये हैंड ग्रेनेड आया कहां से था?





 

 

Advertisement
Advertisement