scorecardresearch
 
Advertisement

Afghan पर तालिबानी कब्जा और Kabul एयरपोर्ट का धमाका क्यों है भारत के लिए चेतावनी?

Afghan पर तालिबानी कब्जा और Kabul एयरपोर्ट का धमाका क्यों है भारत के लिए चेतावनी?

अफगानिस्तान पर तालिबानी कब्जा और काबुल एयरपोर्ट का धमाका, दोनों ही भारत के लिए भी बड़ी चेतावनी हैं. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर जैश सरगना मसूद अजहर कंधार पहुंचा. सूत्रों की मानें तो अगस्त के तीसरे हफ्ते में मसूद अजहर कंधार में मौजूद था जहां उसकी मुलाकात तालिबान के राजनीतिक विंग के मुखिया मुल्ला बरादर से हुई. जैश-लश्कर के लड़ाके तालिबान के साथ लड़े अब जैश उनसे मदद मदद मांग रहा है, ये मुलाकात आने वाले दिनों में भारत के लिए बड़े खतरे का अलार्म है. यही वजह है कि आने वाले दिनों में भारत को आने वाला समय भारत के लिए बेहद संवेदनशील होने वाला है. देखें वीडियो.

The Taliban occupation of Afghanistan and the Kabul airport blast are both a big warning for India. Jaish chief Masood Azhar reached Kandahar at the behest of Pakistan's intelligence agency ISI. According to the sources Masood Azhar was present met Mullah Baradar, the head of the Taliban's political wing in Kandhar. The Jaish-Lashkar fighters fought with the Taliban, now asking for their help in a conspiracy against India. Watch video.

Advertisement
Advertisement