scorecardresearch
 

लंदन से आया चार करोड़ के गहनों का पार्सल... ऐसे ठगों के जाल में फंसीं महिलाएं

मुंबई के बोरीवली पुलिस ने फेसबुक से महिलाओं को प्रेम जाल में फंसाकर कस्टम ड्यूटी फ्रॉड करने वाले एक विदेशी नागरिक और एक महिला को गिरफ्तार किया है. बोरीवली पश्चिम की रहने वाली महिला के साथ 10.5 लाख रुपए की ठगी हुई.

Advertisement
X
गिफ्ट का झांसा देकर करते थे लड़कियों से फ्रॉड (फोटो आजतक)
गिफ्ट का झांसा देकर करते थे लड़कियों से फ्रॉड (फोटो आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुंबई पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
  • विदेशी फेसबुक फ्रेंड के गिफ्ट के झांसे में न आएं
  • गैंग लगा चुका है कई महिलाओं को चूना

मुंबई पुलिस ने दिल्ली से एक विदेशी नागरिक और एक भारतीय महिला को गिरफ्तार किया है. पहले विदेशी नागरिक फेसबुक पर महिलाओं को दोस्त बनाता था, उसके बाद विदेश से महंगा गिफ्ट भेजने का झांसा दिया जाता था. इसके बाद आरोपी कस्टम ड्यूटी फ्रॉड में फंसाकर भोली भाली महिलाओं को लूटते थे. आरोपियों ने लॉकडाउन के दौरान सैकड़ों महिलाओं से 1.5 से 2 करोड़ तक की ठगी की. 

मुंबई की बोरीवली पुलिस ने फेसबुक से महिलाओं को प्रेम जाल में फंसाकर कस्टम ड्यूटी फ्रॉड करने वाले एक विदेशी नागरिक और एक महिला को गिरफ्तार किया है. बोरीवली पश्चिम की रहने वाली महिला के साथ 10.5 लाख रुपए की ठगी हुई. शिकायत मिलने के बाद बोरीवली पुलिस जांच करते हुए दिल्ली के चंद्र विहार पहुंची. यहां से पुलिस ने विदेशी नागरिक इफिनाई मदुकासी प्रिंस ( 30 ) और नॉर्थ इंडियन महिला हेयो बोलो मेइंग ( 23 ) को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से 16 डेबिट कार्ड, 10 पासबुक, 2 लैपटॉप, 9 मोबाइल, 4 नए सिम कार्ड, 2 इंटरनेशनल सिम कार्ड बरामद किए गए हैं. 

इस तरह फंसाते थे जाल में 

पुलिस ने बताया कि आरोपी इफिनाई मदुकासी विदेशी नागरिक है, जो 10 फर्जी फेसबुक आईडी के माध्यम से भारतीय महिलाओं को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता था. फ्रेंड रिक्वेट एक्सेप्ट होते ही वह इन महिलाओं को अपनी मीठी-मीठी बातों से प्रेमजाल में फंसाकर उनका व्हाट्सएप नंबर ले लेता और फिर शुरू होता था ठगी का खेल. जब महिला पूरी तरीके से प्रेमजाल में फंस जाती, तब लंदन से गिफ्ट भेजने की बात होती. गिफ्ट भेजने के 2 से 3 दिन बाद महिला को मुंबई एयरपोर्ट से फोन आता. फोन करने वाली महिला कोई और नहीं बल्कि इफिनाई की साथी होती थी, जो फर्जी कस्टम अधिकारी बनकर फोन करती थी. 

Advertisement

कस्टम ड्यूटी भरने के नाम पर फ्रॉड 

वो अपना नाम सुनीता शर्मा बताकर कहती कि आपका लंदन पार्सल आया है, उसे आकर छुड़ा लीजिए. जिसके बाद महिला को कस्टम ड्यूटी भरने की बात होती, जिसके लिए महिला से 2 से 3 लाख कस्टम ड्यूटी फीस भरने के लिए कहा जाता था. अगर महिला भरने से मना करती तो दोबारा विदेशी नागरिक महिला को कॉल करके कहता कि पार्सल में 3 से 4 करोड़ के गहने हैं. मेरे आने के बाद तुम ये गहने अपने पास रख लेना. 

बस तीन से चार करोड़ के गहनों के झांसे में ये महिलायें इस कदर फिसलतीं कि उन्हें मालूम ही नहीं पड़ता कि उनके साथ धोखाधड़ी हो रही है. ये महिलायें दो से तीन लाख रुपये बताये गये एकाउंट में ऑनलाइन ट्रांसफर कर देती थीं. फिर इन महिलाओं को फर्जी कस्टम अधिकारी सुनीता शर्मा का कॉल मनी लॉड्रिंग फी भरने के लिये आता था, क्योंकि करोड़ों का गिफ्ट होने का मामला है, तो इस फीस के नाम पर भी इन महिलाओं से दो से तीन लाख रुपये आसानी से निकलवा लिये जाते थे. 

पुलिस से पकड़वाने की धमकी दी जाती 

हां यदि इस फीस को भरने के लिये महिलाओं द्वारा मना किया जाता, तो उन्हें पुलिस से पकड़वाने की धमकी देकर डराया जाता था. यानि फिर तो मजबूरी हो जाती थी कि इस फीस को भरना ही भरना है. इस सारी कहानी के दौरान विदेशी नागरिक इन महिलाओं के संपर्क में रहता था. जैसे ही सारा काम हुआ, तो न फेसबुक आईडी, न मोबाइल नंबर... सब कुछ बंद कर दिया जाता. ऐसे में ठगी का शिकार हुई इन महिलाओं के पास अपने साथ हुई ठगी का कोई सबूत भी नहीं रहता था. 

Advertisement

इस मामले में सहायक पुलिस निरीक्षक बोरीवली कुणाल कुम्भार ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान छह माह पहले केस दर्ज हुआ था, जिसकी जांच चल रही थी. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Advertisement
Advertisement