scorecardresearch
 

दिल्ली में जुंटा लाहोरिया गैंग के 8 शूटर पकड़े गए, खालिस्तानी लिंक की हो रही जांच

दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में सक्रिय एक्सटॉर्शन गिरोह का भंडाफोड़ किया है. क्राइम ब्रांच ने आठ शूटर्स को पकड़ा है, जिनके पास से पांच पिस्टल और 70 कारतूस बरामद किए गए हैं. सभी शूटर गुरजंत सिंह उर्फ जुंटा लाहोरिया गिरोह के हैं.  

Advertisement
X
पकड़े गए आठ शूटर
पकड़े गए आठ शूटर

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आठ शूटर्स को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए शूटर्स के पास से पांच पिस्टल, 70 कारतूस बरामद हुए हैं. दिल्ली पुलिस के मुताबिक पकड़े गए सभी शूटर गुरजंत सिंह उर्फ जुंटा लाहोरिया गिरोह के हैं. गुरजंत कनाडा से गिरोह चला रहा है और उसे खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला का करीबी भी माना जाता है. दिल्ली पुलिस अब इन शूटर्स के खालिस्तानी लिंक की जांच कर रही है. दिल्ली पुलिस इस बात की जांच रही है कि इस एक्सटॉर्शन गिरोह और खालिस्तानियों के बीच किसी तरह का कोई समझौता तो नहीं हुआ है.

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के एडिशनल कमिश्नर संजय सेन ने पकड़े गए शूटर्स की जानकारी देते हुए कहा कि कुछ समय पहले आनंद विहार में एक व्यापारी के घर पर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की थी. संबंधित व्यापारी को सुरक्षा मिली हुई है और फायरिंग के वक्त भी वहां सुरक्षाकर्मी मौजूद थे. उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद व्यापारी को यूके के नंबर से फोन कॉल आई और पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई. एडिशनल कमिश्नर ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने व्यापारी के घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के साथ ही करीब 200 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें पुलिस को बदमाशों की बाइक के संबंध में जानकारी हाथ लग गई.

यह भी पढ़ें: बीड़ी नहीं देने पर की जमकर पिटाई, इलाज के बाद भी पीड़ित की मौत, दोनों आरोपी गिरफ्तार

Advertisement

उन्होंने बदमाशों को पकड़ने के लिए 10 पुलिसकर्मियों की एक टीम बनाए जाने की जानकारी दी. एडिशनल कमिश्नर ने कहा कि जांच के दौरान यह पता चला की उगाही के लिए व्यापारी के घर पर गोली चलवाने वाला गुरजंत सिंह उर्फ जून्टा लाहोरिया है. गुरजंत सिंह फिलहाल विदेश में बैठा हुआ है और वहीं से वह अपना गैंग चला रहा है. उन्होंने बताया कि गुरजंत सिंह कुख्यात गैंगस्टर जसप्रीत जस्सी का भाई है. भुल्लर और जसप्रीत जस्सी को पंजाब पुलिस और पश्चिम बंगाल की एसटीएफ ने 2021 में एनकाउंटर में मार दिया था. वह एनकाउंटर कोलकाता में हुआ था.

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद: CA और उसके दोस्तों को फर्जी रेप में फंसाने वाली लड़की गिरफ्तार, निकली गैंगस्टर संजय सूरी गैंग की मेंबर

भुल्लर-जस्सी के बाद गुरजंत ने संभाली गिरोह की कमान

बताया जाता है कि भुल्लर और जसप्रीत जस्सी के मारे जाने के बाद गुरजंत ने गैंग की कमान संभाल ली. गुरजंत सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया गया और फिर कनाडा, जहां से वह गैंग चला रहा है. अब खबर है कि गुरजंत ने कनाडा में खालिस्तानियों से हाथ मिला लिया है. सूत्रों की माने तो गुरजंत खालिस्तान टाइगर फोर्स के अर्श डल्ला का करीबी बन चुका है. हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद अर्श खालिस्तान टाइगर फोर्स का चीफ बना था. दिल्ली पुलिस के मुताबिक गुरजंत सिंह पहले पंजाब के व्यापारियों को टारगेट करता था. कुछ समय से उसके निशाने पर दिल्ली के व्यापारी हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement