दिल्ली पुलिस ने भारत में बिना वैध वीजा के रहने वाले विदेशी नागरिकों की धरपकड़ शुरु कर दी है. इसी के चलते दिल्ली पुलिस की टीम ने दो बांग्लादेशियों समेत 15 विदेशी नागरिकों को बिना वैध वीजा के भारत में रहने के आरोप में पकड़ा है. अब उनके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
दिल्ली पुलिस ने मोहन गार्डन और उत्तम नगर इलाके में ऐसे अवैध विदेशी नागरिकों की धरपकड़ के लिए एक विशेष अभियान चलाया. इसी दौरान दो बांग्लादेशियों के अलावा 12 नाइजीरियाई और आइवरी कोस्ट के एक नागरिक को भी पकड़ा गया.
पुलिस ने बताया कि वे बिना वैध वीजा के भारत में तय समय से अधिक समय तक रह रहे थे, जिसके बाद उन्हें हिरासत केंद्र भेज दिया गया. सत्यापन के बाद विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) ने उन्हें वापस भेजने का आदेश दिया है.