देश की राजधानी दिल्ली अब अपराधियों की भी राजधानी बनती जा रही है. पिछले दो सप्ताह के भीतर बेखौफ अपराधियों ने दिल्ली में एक बाद एक ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम दिया है. लेकिन पुलिस बदमाशों के सामने बेबस और लाचार नजर आ रही है.
दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर ने स्ट्रीट क्राइम बीट पुलिसिंग और महिलाओं की सुरक्षा पर जोर देने की बात कही थी. बावजूद इसके वारदातों का सिलसिला जारी है. जो कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है.
3 जुलाई 2021
साउथ दिल्ली के सीआर पार्क इलाके में बुजुर्ग महिला से स्नेचिंग की घटना सामने आई. जिसमें बुजुर्ग महिला को चोटें भी आई हैं. बदमाश ने एक 67 वर्षीय बुजुर्ग महिला का बैग झपट लिया. महिला ने जब बैग नहीं छोड़ा तो आरोपी ने धक्का देकर महिला को गिरा दिया और कुछ दूर तक घसीटते हुए ले गया. जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस घटना के संबंध में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
4 जुलाई 2021
दिल्ली के सैनिक फॉर्म इलाके में हेरोइन (ड्रग्स) बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ. इसका खुलासा दिल्ली पुलिस ने नहीं बल्कि पंजाब पुलिस ने एक ऑपरेशन के तहत किया. इस मामले में 4 अफगानी नागरिक गिरफ्तार किए गए. हकीकत तो ये है कि दिल्ली पुलिस को इस ऑपरेशन की भनक तक नहीं लगी थी. जब दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को इस रेड का पता चला तो नेब सराय थाने के एसएचओ समेत 5 पुलिसकर्मी लाइन हाज़िर कर दिए गए.
इसे भी पढ़ें-- राजस्थान: संग्रहालय से 1600 साल पुराना सोने का सिक्का गायब, कीमत कई करोड़
5 जुलाई 2021
इसी दिन पीतमपुरा में चावल कारोबारी के घर बदमाशों ने दिनदहाड़े लाखों की डकैती की वारदात को अंजाम दे डाला. इस मामले में भी आरोपी बदमाश फरार हैं. हैरानी की बात यह है कि मौका-ए-वारदात के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खराब पड़े हुए हैं.
5 जुलाई 2021
नारायणा में एक प्लास्टिक फैक्ट्री के मालिक और कारोबारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया गया. और घटना के बाद आरोपी बदमाश मौका-ए-वारदात से फरार हो गए. इस मामले में पीड़ित अपूर्व जैन अस्पताल में भर्ती हैं. उनका इलाज किया जा रहा है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.
6 जुलाई 2020
दिल्ली के पालम विहार इलाके में डबल मर्डर की वारदात ने सनसनी फैला दी. वहां एक एयरफोर्स कर्मचारी की पत्नी और बेटे को बेरहमी के साथ कत्ल किया गया. कातिल वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. इसी के आधार पर दिल्ली पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया.
ज़रूर पढ़ें-- इटावा SP सिटी को थप्पड़ मारने के आरोपी दो BJP कार्यकर्ता गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी
7 जुलाई 2021
दिनदहाड़े दिल्ली के उत्तम नगर में बेखौफ बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया. एक घर में दाखिल हुए बदमाशों के हाथ में चाकू और पिस्तौल थी. बदमाश बिजलीकर्मी बनकर घर में जबरन दाखिल हो गए. फिर पूरे घरवालों को बंधक बना लिया. जिनमें बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल थे. ये पूरी वारदात भी घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. डकैती के आरोपी फरार हैं.
7 जुलाई 2021
दिल्ली के वसंत विहार इलाके में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी रंगराजन कुमारमंगलम की पत्नी किट्टी कुमारमंगलम की हत्या कर दी गई. 67 साल की किटी कुमारमंगलम की हत्या उनके दिल्ली स्थित आवास पर की गई. इस मामलें में भी पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लूट के 60 हजार रुपये बरामद कर लिए हैं. एक आरोपित फरार है. उनके घर में अक्सर आने वाले धोबी ने ही अपने दो साथियों के साथ मिलकर हत्या की है.
8 जुलाई 2021
दिल्ली के रघुवीर नगर में 8 जुलाई की रात 11 बजकर 37 मिनट पर बदमाशों ने एक लूट की वारदात को अंजाम दे डाला. बदमाशों ने एक स्कूटी सवार राहगीर को रास्ते में रोका और लूट की वारदात को अंजाम दिया. यही नहीं बदमाशों ने बेल्ट से पीड़ित की पिटाई की और जबरन उसकी पैंट भी उतार दी. इस मामले पुलिस में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. लेकिन आरोपी बदमाशों का कुछ पता नहीं है.
ज़रूर सुनें-- योगी सरकार के जनसंख्या नियंत्रण क़ानून पर संघ परिवार में कितनी सहमति
12 जुलाई 2021
दिल्ली के साउथ कैंपस इलाके में एक 16 साल वर्षीय लड़की पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया गया. बेखौफ हमलवार ने दिन दहाड़े लड़की के चेहरे पर कुल्हाड़ी से वार किया. लड़की लहूलुहान होकर वहीं सड़क पर गिर पड़ी. लड़की को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस को दोपहर 1:30 पर कॉल मिली थी कि साउथ कैंपस के मोती बाग इलाके में एक लड़की की हत्या कर दी गई है.
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो देखा कि लड़की की सांसे चल रही थी. उसे फौरन सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवाया गया. पुलिस को जानकारी मिली की लड़की पर हमला करने वाला उसका पड़ोसी 20 साल का प्रदीप है. जिसकी तलाश की जा रही है.