scorecardresearch
 

Bengaluru: रेलवे ब्रिज के पास मिला लावारिस सूटकेस, पुलिस ने खोलकर देखा तो उड़ गए सबके होश

बेंगलुरु के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सीके बाबा ने बताया कि भयावह घटना सामने आई है, जहां एक अज्ञात लड़की की लाश सूटकेस में मिली है, जिसकी उम्र करीब 18 साल बताई जा रही है. पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है. ऐसा लगता है कि किसी ने संभवतः चलती रेल से सूटकेस फेंका होगा.

Advertisement
X
पुलिस सूटकेस में मिली लाश की शिनाख्त नहीं कर सकी
पुलिस सूटकेस में मिली लाश की शिनाख्त नहीं कर सकी

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के बाहरी इलाके में एक लावारिस सूटकेस मिलने से सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब सूटकेस को खोलकर देखा तो उसमें एक लड़की की लाश थी. जिसे जबरन सूटकेस में ठूंसा गया था. जाहिर है मामला हत्या का है. अब पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

मामला बेंगलुरु के पुराने चंदपुरा रेलवे ब्रिज के पास का है. जहां होसुर मेन रोड के पास रेलवे ट्रैक के पास एक लावारिस सूटकेस देखा गया. मामले की जांच में जुटे पुलिस अफसरो को शक है कि लड़की का कत्ल किसी दूसरी जगह पर किया गया और फिर लाश को सूटकेस के अंदर डालकर चलती ट्रेन से फेंक दिया गया.

इस मामले की शुरुआती जांच सूर्यनगर थाना पुलिस कर रही है. जबकि खबर लिखे जाने तक बैयप्पनहल्ली रेलवे पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची थी. रेलवे पुलिस ने जब सूटकेस खोला और उसकी जांच की तभी मामले का खुलासा हुआ. पुलिस अब विस्तृत जांच कर रही है. 

बेंगलुरु के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सीके बाबा ने बताया कि भयावह घटना सामने आई है, जहां एक अज्ञात लड़की की लाश सूटकेस में मिली है, जिसकी उम्र करीब 18 साल बताई जा रही है. पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है. ऐसा लगता है कि किसी ने संभवतः चलती रेल से सूटकेस फेंका होगा. 

Advertisement

एसपी सीके बाबा ने आगे कहा कि आमतौर पर, ऐसे मामले रेलवे पुलिस के अधिकार क्षेत्र में आते हैं, लेकिन चूंकि हमारे क्षेत्र से इसका संभावित संबंध है, इसलिए हम इसमें दखल दे रहे हैं.

पुलिस अधीक्षक सीके बाबा ने आगे बताया कि लाश एक सूटकेस के अंदर पाई गई, जिसमें कुछ भी नहीं था. कोई पहचान पत्र या कोई अन्य सामान भी नहीं था. मृतका का उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक लग रही है, लेकिन अभी तक उसकी पहचान स्थापित नहीं हो पाई है.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि अभी उनके पास यही जानकारी है. ऐसा लगता है कि घटना कहीं और हुई है, और सूटकेस चलती ट्रेन से फेंका गया है. वे मामले को आगे बढ़ाएंगे और इसकी विस्तार से जांच करेंगे. लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement