scorecardresearch
 

यूपी के बरेली से आरोपी गुड्डू गिरफ्तार, धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप

Facebook पर धार्मिक भावना आहत करने वाली पोस्ट अपलोड करने वाले ग्राम प्रधान आरिफ उर्फ गुड्डू के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं. साल 2021 में सरकारी कार्य में बाधा डालने, बलवा समेत कई अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया था.

Advertisement
X
भड़काऊ पोस्ट करने वाला गिरफ्तार.
भड़काऊ पोस्ट करने वाला गिरफ्तार.

UP News: बरेली जिला पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट कर धार्मिक भावना आहत करने के आरोप में एक ग्राम प्रधान को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने एक मंदिर से भगवा झंडा उतारकर इस्लामिक झंडा लगाते हुए फेसबुक पर पोस्ट शेयर की थी. 

पुलिस के अनुसार, भोजीपुरा थाना इलाके के भीतर स्थित भीकमपुर गांव के प्रधान मोहम्मद आरिफ उर्फ गुड्डू ने फेसबुक पर एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें एक मंदिर के झंडे को नीचे गिराते हुए और वहां एक इस्लामी झंडे को फहराते हुए दिखाया गया था.

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राज कुमार अग्रवाल ने कहा कि बरेली पुलिस के सोशल मीडिया सेल ने भोजीपुरा पुलिस थाने को वीडियो भेजा, जिसमें पता चला कि आरिफ ने ही इसे अपलोड किया था.

सब-इंस्पेक्टर मोदी सिंह की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 295A (धार्मिक भावना आहत करना), 153 (दंगा भड़काने के इरादे से उकसाना) और 67 सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया. 

एसपी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आरिफ उर्फ गुड्डू को  बैकुंठापुर फाटक के पास से  गिरफ्तार किया, जिसने कबूल किया कि उसने फेसबुक पर वीडियो अपलोड किया था.  गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए उसे अदालत के समक्ष पेश किया गया और वहां से उसे जेल भेज दिया गया. 

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, आरिफ के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं. साल 2021 में सरकारी कार्य में बाधा डालने, बलवा समेत कई अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया था.

Advertisement
Advertisement