scorecardresearch
 

असम के तिनसुकिया में बीजेपी के बूथ अध्यक्ष की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने बीजेपी बूथ अध्यक्ष की हत्या के मामले में उसी गांव के जयचंद्र गोगोई को गिरफ्तार किया है. मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने भी ट्वीट कर घटना की कड़ी निंदा की है.

Advertisement
X
बीजेपी के बूथ अध्यक्ष की हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर- पीटीआई)
बीजेपी के बूथ अध्यक्ष की हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर- पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सीएम ने की घटना की कड़ी निंदा
  • डूमडूमा नगांव इलाके में हुई वारदात

असम के तिनसुकिया में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक बूथ अध्यक्ष की हत्या कर दिए जाने की घटना सामने आई है. पुलिस ने बीजेपी बूथ अध्यक्ष की हत्या के मामले में उसी गांव के जयचंद्र गोगोई को गिरफ्तार किया है. मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने भी ट्वीट कर घटना की कड़ी निंदा की है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक घटना शुक्रवार रात की है. बताया जाता है कि मार्गेरिटा (Margherita) विधानसभा क्षेत्र के बुहिडिहिंग ग्राम पंचायत निवासी देबानंद गोगोई बीजेपी के बूथ अध्यक्ष थे. गोगोई पर डूमडूमा नगांव इलाके में किसी ने चाकू से हमला कर दिया. चाकू से किए गए हमले में गंभीर रूप से जख्मी हुए देबानंद गोगोई ने दम तोड़ दिया.

मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बीजेपी के बूथ अध्यक्ष की हत्या की कड़ी निंदा की है. मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों और दोस्तों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि प्रदेश में इस तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सीएम ने आश्वस्त किया कि कानून, दोषी को सजा देने का काम करेगा.

सीएम सोनेवाल के ट्वीट के बाद डीजीपी जीपी सिंह ने इस मामले में आरोपी उसी गांव के जयचंद्र गोगोई को गिरफ्तार कर लिए जाने की जानकारी दी और कहा कि घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. जांच जारी है.

Advertisement

गौरतलब है कि असम में विधानसभा के चुनाव तीन चरणों में हो रहे हैं. पहले चरण में अपर असम के 11 जिलों के 47 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता विधानसभा में अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए 27 मार्च को मतदान करेंगे. दूसरे चरण में दो अप्रैल को मतदान होगा तो तीसरे और अंतिम चरण में 6 अप्रैल को मतदान होगा.

 

Advertisement
Advertisement