असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि उनके राज्य में देशद्रोह के आरोप में तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही, 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद से राज्य में अब तक कुल 56 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
राज्य के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार रात को एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि गिरफ्तार किए गए तीनों लोगों की पहचान धुबरी के लालचन अली, लखीमपुर के समीर अली और कार्बी आंगलोंग के रकीब हुसैन के रूप में हुई है.
मुख्यमंत्री ने कहा, 'दुश्मन के साथ सहानुभूति रखने का कोई भी कार्य देशद्रोह का कार्य है. राष्ट्रविरोधी तत्वों पर नकेल कसी जा रही है - ऐसे 56 तत्व अब सलाखों के पीछे हैं.'
इससे पहले, एआईयूडीएफ विधायक अमीनुल इस्लाम को पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान की भूमिका का कथित तौर पर बचाव करने के आरोप में देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. आपको बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे.