scorecardresearch
 

बम लगाने के मामले में NIA का एक्शन, उल्फा-आई का आतंकी गिरीश बरुआ उर्फ ​​गौतम गिरफ्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने एक बयान में कहा कि गिरीश बरुआ उर्फ ​​गौतम बरुआ को बेंगलुरु के बाहरी इलाके से पकड़ा गया, जहां वह छिपा हुआ था. इस महीने एनआईए ने प्रतिबंधित यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम-इंडिपेंडेंट द्वारा असम में विस्फोटक उपकरण लगाने के आरोप में मामला दर्ज किया था.

Advertisement
X
आतंकी गिरीश उर्फ ​​गौतम को NIA ने बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है
आतंकी गिरीश उर्फ ​​गौतम को NIA ने बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने देश में स्वतंत्रता दिवस समारोह के खिलाफ सशस्त्र विरोध प्रदर्शन करने और इसी के तहत आतंकवादी संगठन उल्फा (आई) द्वारा असम में विस्फोटक उपकरण लगाने के मामले में एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एनआईए ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी दी. 

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने एक बयान में कहा कि गिरीश बरुआ उर्फ ​​गौतम बरुआ को बेंगलुरु के बाहरी इलाके से पकड़ा गया, जहां वह छिपा हुआ था. इस महीने एनआईए ने प्रतिबंधित यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम-इंडिपेंडेंट द्वारा असम में विस्फोटक उपकरण लगाने के आरोप में मामला दर्ज किया था.

पीटीआई के मुताबिक, एनआईए ने अपने बयान में कहा कि आरोपी उल्फा (आई) के गुर्गों के समूह का हिस्सा था, जिसने संगठन के शीर्ष नेतृत्व के इशारे पर असम के उत्तरी लखीमपुर जिले में कई जगहों पर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) रखे थे.

बरुआ को गिरफ्तार कर बुधवार को बेंगलुरु में एक विशेष एनआईए अदालत में पेश किया गया. जहां अदालत ने ट्रांजिट रिमांड और गुवाहाटी में एनआईए की विशेष अदालत के समक्ष पेश करने का आदेश पारित किया. एनआईए ने कहा कि मामले की जांच जारी है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement