scorecardresearch
 

मुंबई: क्या सच में HatMan ने बीच सड़क महिला को चाकू से गोदा? पुलिस ने बताया सच

मरने वाली महिला एक कार से आई थी. जब कार महिला को छोड़कर चली गई, तभी हमलावर आ गया और पीछे से ताबड़तोड़ चाकू मार दिए. महिला सड़क पर ही गिर गई. उसके बाद हमलावर के पैर पकड़कर घसीटा और सड़क के दूसरी तरफ लेकर चला गया. हमलावर ब्लैक कोट-पैंट और टोपी लगाए देखा जा रहा है.

Advertisement
X
मुंबई के अंधेरी की घटना बताई जा रही है.
मुंबई के अंधेरी की घटना बताई जा रही है.

मुंबई में चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां बीच सड़क पर एक महिला पर किलर ने चाकू से हमला कर दिया और हत्या कर दी. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. घटना के बाद हमलावर ने महिला के शव को घसीटा और फुटपाथ की तरफ लेकर चला गया. आसपास वाहन पार्क हैं. घटना अंधेरी की बताई जा रही है.

Advertisement

मरने वाली महिला एक कार से आई थी. जब कार महिला को छोड़कर चली गई, तभी हमलावर आ गया और पीछे से ताबड़तोड़ चाकू मार दिए. महिला सड़क पर ही गिर गई. उसके बाद हमलावर के पैर पकड़कर घसीटा और सड़क के दूसरी तरफ लेकर चला गया. हमलावर ब्लैक कोट-पैंट और टोपी लगाए देखा जा रहा है. सीसीटीवी फुटेज में ये घटना 5 नवंबर की दिख रही है.

ट्विटर पर ट्रेंड में घटना

हालांकि, ये स्पष्ट नहीं है कि हमलावर ने महिला की हत्या क्यों की. घटना के बाद ट्विटर पर #HatmanKillerInMumbai हैशटैग चल रहा है. लोगों से कहा जा रहा है कि वे HatMan से सावधान रहें. 

एक अन्य ने भी ट्वीट किया-

लेकिन जब मामले ने ज्यादा तूल पकड़ा तो पुलिस ने सामने से आकर एक बयान जारी किया. पुलिस ने साफ कह दिया कि असल में ऐसी कोई घटना हुई ही नहीं है. पुलिस के मुताबिक उन्हें किसी भी ऐसी घटना की कोई सूचना नहीं दी गई. ऐसे में अभी के लिए पुलिस ने इस घटना को सिरे से खारिज कर दिया है.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement