पीएम ने खुद दिया था मामले की जांच का आदेश
तब प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई थे. जैसे ही यह घटना उनकी जानकारी में आई. उन्होंने खुद जांच और कार्रवाई का आदेश दिया. उस समय उनकी सरकार ने जिस तरह से इस मामले को हैंडल किया था, उससे उनकी बड़ी आलोचना हुई थी. 1978 के बाद हुए चुनाव में जनता पार्टी को हार का भी सामना करना पड़ा था.
(फोटोः संजय का बैग देखते पिता मदन चोपड़ा और फोटो देखती मां)