scorecardresearch
 

J-K: आतंकियों ने अनंतनाग में CRPF कैंप पर किया ग्रेनेड अटैक, तीन जवान घायल

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के मोमिनाबाद में बुधवार की शाम आतंकियों ने सीआरपीएफ कैंप पर ग्रेनेड हमला कर दिया. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इस हमले में तीन जवान घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
X
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की हलचल से हड़कंप
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की हलचल से हड़कंप

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के मोमिनाबाद में बुधवार की शाम आतंकियों ने सीआरपीएफ कैंप पर ग्रेनेड हमला कर दिया. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इस हमले में तीन जवान घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सुरक्षा एजेंसियां आतंकियों की तलाश में जुट गई हैं.

पठानकोट से एक संदिग्ध गिरफ्तार
पंजाब के पठानकोट एयरबेस के पास सुरक्षाबलों ने बुधवार की शाम को एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक संदिग्ध बैग बरामद किया गया है. उसकी गतिविधियों पर संदेह होने पर उसे गिरफ्तार कर पंजाब पुलिस को सौंप दिया गया. पुलिस संदिग्ध से पूछताछ कर रही है.

गुरदासपुर में देखे गए दो संदिग्ध
पंजाब के गुरदासपुर में भी भारतीय सेना की वर्दी में दो संदिग्ध देखे गए हैं. उनको सेना के टिबरी कैंप के पास देखा गया है. दोनों संदिग्धों की तलाशी अभियान में पुलिस जुट गई है. टिबरी कैंप की चारों तरफ से पूरी तरह घेराबंदी कर दी गई है.

Advertisement

गुरदासपुर SP से हो रही है पूछताछ
आतंकी द्वारा अगवा किए गए गुरदासपुर के एसपी सलविंदर सिंह शक के घेरे में हैं. एनआईए की टीम मंगलवार से ही उनसे पूछताछ कर रही है. किडनैपिंग के बाद एसपी, उनके दोस्त और कुक के विरोधाभासी बयानों को शक की असली वजह बताया जा रहा है.

यूजेसी ने किया था पठानकोट हमला
बताते चलें कि पठानकोट एयरबेस पर 2 जनवरी को तड़के तीन बजे आतंकवादी हमला हुआ था. इसमें 6 आतंकी मारे गए, वहीं करीब 10 जवान शहीद हो गए. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन यूनाइटेड जिहाद काउंसिल (यूजेसी) ने ली है.

Advertisement
Advertisement