22 दिन पहले जिस लड़की को नई नवेली दुल्हन बनाकर पति घर लाया था वह लड़की लुटेरी निकली. दुल्हन ने पति को दूध में देसी घी के साथ कुछ मिलाकर पिलाया. इससे पति बेहोश हो गया. फिर दुल्हन पैसे, आभूषण तो लेकर फरार तो हुई ही, बल्कि उसने पति के बदन पर पैंट-शर्ट तक नहीं छोड़े. (प्रतीकात्मक फोटो)
घटना यमुनानगर के बाड़ी माजरा की है. यहां रहने वाले राहुल (बदला हुआ नाम) ने बताया कि रिश्तेदार ने करीब तीन माह पहले उसका रिश्ता करनाल के गांव डमौली की रहने वाली युवती से कराया था. (प्रतीकात्मक फोटो)
शादी को केवल 22 दिन ही हुए थे कि रविवार रात को उसकी पत्नी दो गिलास में दूध लेकर आई. उसने दूध में देसी घी डालकर दिया. (प्रतीकात्मक फोटो)
राहुल ने वह दूध पी लिया, लेकिन उसकी पत्नी ने दूध नहीं पिया. उसका आरोप है कि दूध में नशीला पदार्थ मिलाया हुआ था. दूध पीते ही उसे नींद आ गई. (प्रतीकात्मक फोटो)
इसके बाद पत्नी घर से फरार हो गई. रात भर पति बेहोशी की हालत में रहा. सुबह सात बजे आंख खुली और बेड से उठते ही चक्कर आकर नीचे गिर गया. (प्रतीकात्मक फोटो)
परिवार के अन्य सदस्यों को आवाज लगाई तो परिजनों ने उसे गंभीर हालत को देखते हुए अस्पताल में भर्ती कराया. घर पर सामान बिखरा मिला. वहीं कुछ सामान गायब भी है. युवक ने इसको लेकर शिकायत सदर यमुनानगर थाना पुलिस को दी है. पुलिस जांच कर रही है.