scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

बहू की खूनी साज‍िश, कत्ल के ल‍िए अपनाया 'जहरीला' तरीका

बहू की खूनी साज‍िश, कत्ल के ल‍िए अपनाया 'जहरीला' तरीका
  • 1/11
पत‍ि की मौत आठ साल बाद यह रहस्य खुला क‍ि उसकी पत्नी ने ही खाने में साइनाइड म‍िलाकर उसकी हत्या की थी. इतना ही नहीं, मह‍िला ने अपनी फैम‍िली के 5 सदस्यों को 14 सालों में इसी तरीके से मौत के घाट उतारा. शन‍िवार को इस मह‍िला के साथ इसके दो साथ‍ियों को ग‍िरफ्तार क‍िया गया. द‍िल दहला देने वाली यह घटना केरल के कोझीकोड ज‍िले की है.
बहू की खूनी साज‍िश, कत्ल के ल‍िए अपनाया 'जहरीला' तरीका
  • 2/11
केरल की क्राइम ब्रांच पुल‍िस टीम ने एक कैथोलिक फैम‍िली में हुई सीर‍ियल डेथ का खुलासा कर द‍िया है. इस फैम‍िली में 2002 से 2016 के बीच यह मौतें हुई थीं. पुल‍िस ने हत्या के आरोप में 4 अक्टूबर को पर‍िवार की बहू जॉली, उसके दूसरे पत‍ि  शाजु और उसके र‍िश्तेदार को ह‍िरासत में ल‍िया था जो साइनाइड सप्लाई करता था. (Demo Photo)
बहू की खूनी साज‍िश, कत्ल के ल‍िए अपनाया 'जहरीला' तरीका
  • 3/11
केरल पुल‍िस का कहना है क‍ि पर‍िवार के सदस्यों की एक-एक कर हत्या के ल‍िए बहुत ही सावधानीपूर्वक योजना बनाई गई थी. सबसे पहले इस पर‍िवार में 57 साल की अनम्मा थॉमस की 2002 में मौत हुई ज‍िसे सामान्य मौत करार द‍िया गया. 6 साल बाद 66 साल के टॉम थॉमस की हार्ट अटैक से मौत होना बताया गया जो अनम्मा थॉमस के पत‍ि थे. (Demo Photo)
Advertisement
बहू की खूनी साज‍िश, कत्ल के ल‍िए अपनाया 'जहरीला' तरीका
  • 4/11
2011 में पर‍िवार में तीसरी मौत जॉली के पत‍ि 40 साल के रॉय थॉमस की हुई. इनकी पोस्टमार्टम र‍िपोर्ट में आया क‍ि मौत से पहले जहर द‍िया गया था. 2014 में अनम्मा  के भाई 67 साल के मैथ्यू मंजाद‍िय‍िल की उसी तरीके से मौत हो गई. (Demo Photo)
बहू की खूनी साज‍िश, कत्ल के ल‍िए अपनाया 'जहरीला' तरीका
  • 5/11
2016 में उनकी एक र‍िश्तेदार 2 साल की अलफोंसा की हार्ट अटैक से मौत हो गई और अगले महीने उसकी 27 साल की मां स‍िली की मौत हो जाती है. (Demo Photo)
बहू की खूनी साज‍िश, कत्ल के ल‍िए अपनाया 'जहरीला' तरीका
  • 6/11
उसके बाद जॉली और स‍िली के पत‍ि शाजु शादी कर लेते हैं और अपने ससुर टॉम की वस‍ीयत के अनुसार पर‍िवार की संपत्ति पर दावा ठोक देते हैं.  (Demo Photo)
बहू की खूनी साज‍िश, कत्ल के ल‍िए अपनाया 'जहरीला' तरीका
  • 7/11
टॉम का बड़ा बेटा मोजो संपत्त‍ि की इस ऑनरश‍िप को चैलेंज करते हैं और सीर‍ियल डेथ की जांच करने के ल‍िए क्राइम ब्रांच में श‍िकायत दर्ज कराते हैं. मोजो अमेर‍िका में रहते हैं. (Demo Photo)
बहू की खूनी साज‍िश, कत्ल के ल‍िए अपनाया 'जहरीला' तरीका
  • 8/11
इसके बाद पुल‍िस 8 बार जॉली और शाजु से पूछताछ करती है लेक‍िन कुछ न‍िकलकर सामने नहीं आ पाता. पुल‍िस जॉली के पॉलीग्राफ टेस्ट के ल‍िए भी कोश‍िश करती है लेक‍िन स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए जॉली मना कर देती है. (Demo Photo)
बहू की खूनी साज‍िश, कत्ल के ल‍िए अपनाया 'जहरीला' तरीका
  • 9/11
बाद में पुल‍िस कॉल ड‍िटेल के आधार पर यह पाती है क‍ि जॉली और शाजु की बातचीत लगातार हो रही थी. फॉरेंस‍िक एक्सपर्ट ने जब दफन हुई डेड बॉडीज को न‍िकालकर चेक क‍िया तो सबमें साइनाइड पाया गया. इसके बाद यह साफ हो गया क‍ि 6 हत्याओं की वजह धीमी मौत थी जो खाने में पोटेश‍ियम साइनाइड देने के कारण हुई थी.  (Demo Photo)
Advertisement
बहू की खूनी साज‍िश, कत्ल के ल‍िए अपनाया 'जहरीला' तरीका
  • 10/11
लंबी पूछताछ के बाद जॉली ने आखिरकार अपना गुनाह कबूल कर दिया. जहां तक घटना के उद्देश्य का सवाल है, जॉली, शाजू से शादी करना चाहती थी और उनकी नजरें थॉमस परिवार की संपत्ति पर थीं. इसके बाद सब केरल पुल‍िस ने दो और लोगों को ग‍िरफ्तार क‍िया जो जॉली को साइनाइड की सप्लाई करते थे.
बहू की खूनी साज‍िश, कत्ल के ल‍िए अपनाया 'जहरीला' तरीका
  • 11/11
केरल के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) लोकनाथ बेहरा ने संदेह जताते हुए कहा कि हो सकता है कि जॉली द्वारा सुनियोजित तरीके से कोझिकोड में केवल एक ही परिवार का सफाया नहीं किया गया हो. हम जॉली के आपराधिक प्रोफाइल का पता लगाने के लिए उसके पूर्व संबंधों और कुछ सबूतों का पता लगा रहे हैं. इस समय जघन्य हत्याओं के पीछे वास्तविक तस्वीर बहुत हद तक साफ नहीं है. मैं केवल यही कह सकता हूं कि पुलिस ने हत्याओं का पर्दाफाश करने के लिए अच्छा काम किया है, जिसका शायद कभी पता नहीं चल पाता.
Advertisement
Advertisement