रविवार की शाम रूस का दागिस्तान सीरियल आतंकी अटैक से दहल गया. कम से कम चार ठिकानों पर आतंकियों ने हमले किए. उत्तरी काकेशस क्षेत्र दागिस्तान में हुए इन बड़े आतंकी हमले में ताजा खबर ये है कि 20 से ज्यादा लोगों के मारे गए हैं, जिनमें बड़ी संख्या पुलिसवालों की है. छह आतंकी भी मारे गए.