गाजियाबाद में एक फर्जी दूतावास का खुलासा हुआ है. एक शख्स ने अपनी कोठी में अवैध दूतावास खोल रखा था. आरोपी खुद को वेस्ट आर्टिका, सबोर्गा, पोलविया और लंदोनिया जैसे देशों का एम्बेसडर बताता था. कई डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट लगी लग्जरी गाड़ियां कोठी से बरामद की गई हैं. गिरफ्तार शख्स खुद को राजदूत बताता था और यह फर्जीवाड़ा लंबे समय से चल रहा था.