हत्या के आरोप में सूचना सेठ गिरफ्तार हो गई है. बच्चे का शव बैग से बरामद हुआ, जिसे सूचना सेठ गोवा से बेंगलुरु आ रही थी. सूचना ने 30 हजार किराया देकर कार बुक कराया था यही से शक गहराया. होटल के कमरे में खून के धब्बे मिलने से पुलिस को खबर दी गई . फिर गोवा पुलिस ने बेंगुलुरू पुलिस से संपर्क साधा और सूचना चित्रदुर्ग में गिरफ्तार हो गई.