राजा रघुवंशी मर्डर केस में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. अब इस केस में सोनम रघुवंशी को शादी में मिले 16 लाख रुपये के गहनों की गुत्थी उलझती जा रही है. हालांकि कुछ गहने पुलिस ने बरामद कर लिए हैं, लेकिन बाकी गहने कहां हैं? ये कोई नहीं जानता. कैसे सुलझेगी गहनों की पहेली? जानने के लिए देखें Parvez Sagar के साथ 'अपराध का जहां' सिर्फ आज तक पर.