भगोड़े हीरा कारोबारी और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले के मुख्य आरोपी मेहुल चोकसी के भारत प्रत्यर्पण का रास्ता साफ हो गया है. बेल्जियम की एक अदालत ने भारत सरकार के अनुरोध को स्वीकार करते हुए कहा है कि चोकसी को भारत प्रत्यर्पित करने में कोई कानूनी बाधा नहीं है. करीब 13,500 करोड़ रुपये के पीएनबी धोखाधड़ी मामले में आरोपी चोकसी को भारत लाए जाने के बाद मुंबई की आर्थर रोड जेल के बैरक नंबर 12 में रखा जाएगा.