पाकिस्तान के लाहौर में अंडरवर्ल्ड डॉन अमीर बलाज टीपू की हत्या कर दी गई. एक शादी समारोह में उसे गोली मारी गई. इस दौरान हमलावर भी मारा गया. अमीर बलाज टीपू माल परिवहन नेटवर्क का मालिक था. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, अमीर का लाहौर के साथ-साथ पूरे पाकिस्तान में भी रुतबा था. उसके पिता आरिफ अमीर और दादा बिल्ला ट्रकानवाला भी गैंगस्टर थे.