कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) ओम प्रकाश बेंगलुरु स्थित अपने आवास पर रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए. पुलिस ने उनकी पत्नी और बेटी को हिरासत में ले लिया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि ओम प्रकाश और उनकी पत्नी के बीच कई वर्षों से वैवाहिक मतभेद थे और पैसों को लेकर अक्सर झगड़े होते थे.