तेलंगाना में हैदराबाद के स्वान लेक अपार्टमेंट में 50 वर्षीय महिला रेनू अग्रवाल की हत्या दो घरेलू नौकरों ने की. दोनों ने पहले कुकर, कैंची और चाकू से हमला किया, फिर हाथ-पैर बांधकर लूटपाट की. हत्या के बाद दोनों ने कपड़े बदले, नहाए और परफ्यूम लगाया. कत्ल के बाद दोनों रांची भाग गए.