बेंगलुरु में पूर्व डीजीपी ओमप्रकाश की हत्या के मामले में पत्नी पल्लवी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बेटी को मानसिक इलाज के लिए भेजा गया है. पल्लवी पर आरोप है कि उसने खाने की मेज पर बहस के बाद पति की आंखों में मिर्च पाउडर झोंका और फिर चाकू से कई वार कर हत्या कर दी. जांच में पता चला कि वह पांच दिन से गूगल पर गला काटने से मौत के तरीके सर्च कर रही थी.